ग्राम कचहरी में जमीन विवाद मामला

ग्राम कचहरी में जमीन विवाद मामला बेलहर . प्रखंड अंतर्गत राजपुर पंचायत के ग्राम कचहरी द्वारा राजपुर गांव के बीस वर्ष पुराने विवाद को सुलझाकर दोनों पक्षों के बीच शांति समझौता करा दिया गया. सरपंच सीताराम सिंह के नेतृत्व में अरुण कुमार झा एवं उसके छोटे भाई अश्वनी कुमार झा के बीच घर एवं खेतीहर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2016 6:42 PM

ग्राम कचहरी में जमीन विवाद मामला बेलहर . प्रखंड अंतर्गत राजपुर पंचायत के ग्राम कचहरी द्वारा राजपुर गांव के बीस वर्ष पुराने विवाद को सुलझाकर दोनों पक्षों के बीच शांति समझौता करा दिया गया. सरपंच सीताराम सिंह के नेतृत्व में अरुण कुमार झा एवं उसके छोटे भाई अश्वनी कुमार झा के बीच घर एवं खेतीहर जमीन का विवाद चल रहा था. जिसमें कई बार मारपीट की संभावना भी हो चुकी थी. इस पर बड़ा भाई अरुण कुमार झा ने न्यायालय बांका में बंटवारा को लेकर केस कर चुके थे जो अभी तक चल रहा है, लेकिन छोटा भाई अश्विनी कुमार झा दस दिन पूर्व ग्राम कचहरी में आवेदन देकर सरपंच से बटवारा करने की अपील की थी. जिस पर ग्राम कचहरी के द्वारा हाफ बेंच के टीम का गठन कर मामले की जांच करा कर दोनों पक्षों को कुछ ग्रामीणों के समक्ष बैठा कर मामले का निष्पादन कर दिया गया. जिसमें उप सरपंच शिवनंदन साव, पंच सरस्वती देवी, द्रोपती देवी, नकुल देव मंडल, मनोरमा देवी के अलावे ग्रामीण त्रिपुरारी चरण झा, पैक्स अध्यक्ष राजेश सिंह, पप्पू झा एवं रमेश चंद्र झा के प्रयास से दोनों पक्षों के बीच बटवारा कर सुलहनामा करा दिया गया.

Next Article

Exit mobile version