महिला के साथ मारपीट, मामला दर्ज
महिला के साथ मारपीट, मामला दर्ज बाराहाट . थाना क्षेत्र के नया टोला महराण में एक महिला के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है. मामले को लेकर बाराहाट थाना में बीबी वीणा खातून ने अपने ही गांव के कुल सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. थाना को दिये आवेदन में […]
महिला के साथ मारपीट, मामला दर्ज बाराहाट . थाना क्षेत्र के नया टोला महराण में एक महिला के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है. मामले को लेकर बाराहाट थाना में बीबी वीणा खातून ने अपने ही गांव के कुल सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. थाना को दिये आवेदन में घटना का जिक्र करते हुए वादी ने बताया है कि वो अपने बच्चों के साथ घर में थी इतने में गांव के मोहम्मद अनडोली, मोहम्मद मसाल,मोहम्मद रमपानी, मोहम्मद रंजू, मोहम्मद मुन्नु ,बीबी रेखा एवं फलगु ने शराब के नशे में आकर मारपीट करनी शुरु कर दी.पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.