दुकानदारों में मारपीट, दो घायल
दुकानदारों में मारपीट, दो घायल फोटो 14 बीएएन 64 जख्मी दुकानदारप्रतिनिधि, कटोरियाकटोरिया बाजार के सूइया रोड स्थित बक्सा दुकानदारों के बीच गुरुवार को दिन के साढ़े तीन बजे जमकर मारपीट हुई़ सड़क से ग्राहक को अपने दुकान की ओर बुलाने के चक्कर में पहले दो दुकानदारों के बीच विवाद हुआ़ फिर तीन दुकानदार एक साथ […]
दुकानदारों में मारपीट, दो घायल फोटो 14 बीएएन 64 जख्मी दुकानदारप्रतिनिधि, कटोरियाकटोरिया बाजार के सूइया रोड स्थित बक्सा दुकानदारों के बीच गुरुवार को दिन के साढ़े तीन बजे जमकर मारपीट हुई़ सड़क से ग्राहक को अपने दुकान की ओर बुलाने के चक्कर में पहले दो दुकानदारों के बीच विवाद हुआ़ फिर तीन दुकानदार एक साथ भिड़ गये़ इसमें दो दुकानदार जख्मी हुए हैं. जख्मी दुकानदार जयराम केशरी एवं पवन कुमार गुप्ता का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल में कराया गया़ घटना के संबंध में दोनों पक्षों द्वारा थाना में अलग-अलग आवेदन दिया गया है़ एक पक्ष से जयराम केशरी ने सात नामजद व दो-तीन अज्ञात के खिलाफ आवेदन दिया है़ नामजद किये गये लोगों में शीतल गुप्ता, पवन गुप्ता, अमर साह, लव वर्णवाल, कुश वर्णवाल, दिनेश राम व सागर गुप्ता शामिल है़ जिसमें गाली-गलौज करने एवं मना करने पर मारपीट करने का आरोप लगाया गया है़ वहीं दूसरे पक्ष से पवन कुमार गुप्ता ने जयराम केशरी, परमानंद केशरी सहित सात लोगों के खिलाफ आवेदन दिया है़ जिसमें ग्राहक बुलाने के विवाद में मारपीट कर जख्मी कर देने का आरोप लगाया गया है़ थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार भारती ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है़