सरस्वती प्रतिमाओं का नर्मिाण जोरों पर
सरस्वती प्रतिमाओं का निर्माण जोरों पर फोटो 14 बांका 6 शहर के करहरिया में बन रही सरस्वती प्रतिमाएं – करहरिया और शंकरपुर की बनी प्रतिमाओं की है जिले भर में पहचान बांका….. और अब सरस्वती पूजा की तैयारियां शुरू. इस वर्ष सरस्वती पूजा 13 फरवरी को मनाया जाना है. इसके लिए अभी से तैयारियां शुरू […]
सरस्वती प्रतिमाओं का निर्माण जोरों पर फोटो 14 बांका 6 शहर के करहरिया में बन रही सरस्वती प्रतिमाएं – करहरिया और शंकरपुर की बनी प्रतिमाओं की है जिले भर में पहचान बांका….. और अब सरस्वती पूजा की तैयारियां शुरू. इस वर्ष सरस्वती पूजा 13 फरवरी को मनाया जाना है. इसके लिए अभी से तैयारियां शुरू हो गयी हैं. छात्र समुदाय इसे लेकर खासे उत्साहित है. पूजा स्थलों और पंडालों की रूप रेखा और निर्माण स्थल की तलाश में वे जुट गये हैं. कई प्रमुख स्थानों पर बांस-बल्ले गिरने लगे हैं तो अनेक स्थानों पर पंडालों का निर्माण भी शुरू कर दिया गया है. इधर शिल्पकार भी सरस्वती प्रतिमा के निर्माण में लगातार जुटे हुए हैं. बांका शहर में तकरीबन 300 से ज्यादा स्थानों पर देवी सरस्वती की पूजा धूमधाम से होती है. जिले भर में इनकी तादाद हजारों में होती है. इसी तर्ज पर प्रतिमाओं की भी जरूरत होती है. बांका शहर में बिठायी जाने वाली करीब 80 फीसदी सरस्वती प्रतिमाएं इसी शहर के शिल्पकारों द्वारा बनायी गयी होती हैं. यहां बेहतरीन प्रतिमाओं का निर्माण होता है. पहले कुछ लोग कोलकाता से भी यहां सरस्वती प्रतिमाएं लाते थे. तब यह समयसाध्य और खर्चीला तथा परेशानी भरा उपक्रम होता था. लेकिन अब यहां स्तरीय मूर्तियों का निर्माण होने से लोग इसके लिए अन्य शहरों तरफ नहीं जाना चाहते. बांका तथा आस-पास के क्षेत्रों में करहरिया, शंकरपुर, देवदा, लकड़ीकोला, ककवारा आदि में बड़े पैमाने पर सरस्वती प्रतिमाएं बनती हैं. करहरिया और शंकरपुर में बेहद डिजाइनर और फैंसी मूर्तियां बनती है जिनकी खास मांग है. बड़े पैमाने पर यहां की सरस्वती प्रतिमाएं जिले के दूसरे क्षेत्रों में भी शौक से ले जायी जाती हैं.