मछली मारने से किया मना बेलहर. थाना क्षेत्र के राजपुर गांव के नवल किशोर झा ने थाना में आवेदन देकर खुटहरी गांव के गिरवर नारायण सिंह पर अपने निजी तालाब से मछली नहीं मारने एवं रंगदारी में आधी मछली या 50 हजार रुपये हर साल देने पर ही मछली मारने का आरोप लगाया है. उन्होंने अपने आवेदन में लिखा है कि पथल कुंडा मौजा में मेरी खतियानी तालाब है. जिस पर दो वर्ष पूर्व खुदाई एवं सफाई करा कर मछली पालन का काम कर रहा हूं. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी. ————-मंदार व श्रावणी मेला बांका की है पहचान : सांसदबेलहर. बांका लोक सभा क्षेत्र में पड़ने वाला विश्व का सबसे लंबा श्रावणी मेला को राष्ट्रीय मेला का दर्जा दिलाने के लिए बांका सांसद जय प्रकाश नारायण यादव ने लोक सभा सत्र में अब तक 57 बार प्रश्न करते हुए मांग की है. श्री यादव ने बताया कि बांका की धरती धार्मिक आस्था का केंद्र है. श्रावणी मेला के 107 किलोमीटर पैदल रास्ते में 95 किलोमीटर केवल बांका में ही पड़ता है. उस पर हर तरह की सुविधा मुहैया कराने के लिए भारत सरकार से सवाल उठाते हुए इस मेले के लिए राशि की मांग की है, ताकि पूरे रास्ते पर सौर ऊर्जा से बिजली, शुद्ध पेयजल, शौचालय, रहने का उत्तम व्यवस्था, सुरक्षा एवं अन्य आधुनिक सुविधा उपलब्ध करा कर देश-विदेश से आने वाले शिव भक्त श्रद्धालुओं के लिए इस कठिन रास्ते को आसान बनाया जा सके. उन्होंने बताया कि श्रावणी मेला एवं मंदार मेला बांका की पहचान है. इसके लिए लगातार प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि यदि सरकार हमारी मांगों को पूरा कर देती है, तो यह बांका के विकास में काफी कारगर सिद्ध होगा.
मछली मारने से किया मना
मछली मारने से किया मना बेलहर. थाना क्षेत्र के राजपुर गांव के नवल किशोर झा ने थाना में आवेदन देकर खुटहरी गांव के गिरवर नारायण सिंह पर अपने निजी तालाब से मछली नहीं मारने एवं रंगदारी में आधी मछली या 50 हजार रुपये हर साल देने पर ही मछली मारने का आरोप लगाया है. उन्होंने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement