बढ़ने लगी है मौसम की गरमाहट, ठंड से राहत
बढ़ने लगी है मौसम की गरमाहट, ठंड से राहत बांका : देखा… हम कहे थे न कि कल से मौसम गरम होगा! आज हो गया मौसम गरम. सचमुच सुबह चाय की एक दुकान पर हो रही चर्चा के बीच एक व्यक्ति की यह अभिव्यक्ति शुक्रवार को चरितार्थ हुई. आज कल की अपेक्षा मौसम गर्म रहा. […]
बढ़ने लगी है मौसम की गरमाहट, ठंड से राहत बांका : देखा… हम कहे थे न कि कल से मौसम गरम होगा! आज हो गया मौसम गरम. सचमुच सुबह चाय की एक दुकान पर हो रही चर्चा के बीच एक व्यक्ति की यह अभिव्यक्ति शुक्रवार को चरितार्थ हुई. आज कल की अपेक्षा मौसम गर्म रहा. मान्यता भी रही है कि मकर संक्रांति के बाद मौसम की गरमाहट बढ़ती है. शुक्रवार को यहां अधिकतम 26 डिग्री और न्यूनतम 11 डिग्री तापमान रहा. शाम चार बजे 24 डिग्री तापमान रहा, लेकिन फिलिंग 27 डिग्री की थी. बढ़ते तापमान की गति लगातार जारी रहने की उम्मीद है. मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक शनिवार को अधिकतम 27 और न्यूनतम 14 डिग्री जबकि रविवार को अधिकतम 26 और न्यूनतम 13 डिग्री तापमान रहने की उम्मीद है. सोमवार को आसमान में बादल तैर सकते है जबकि मंगलवार को हल्की बारिश की संभावना व्यक्त की गयी है. शुक्रवार को हवा नहीं चलने की वजह से धूप का तीखापन महसूस किया गया. इस दिन शाम के वक्त वातावरण में आर्दता 84 प्रतिशत और ओस बिंदु 12 डिग्री रहा. उम्मीद है कि मंगलवार को संभावित बारिश या कुछ इसी तरह के मौसम की वजह से एक बार फिर दो चार दिनों के लिए मौसम सर्द हो सकता है.