आरएसएस ने किया श्रीराम खिचड़ी का आयोजन

आरएसएस ने किया श्रीराम खिचड़ी का आयोजन फोटो 15 बीएएन 64 चावल-दाल इकट्ठा करते स्वयंसेवकप्रतिनिधि, कटोरिया/चांदन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की सूइया इकाई द्वारा शुक्रवार को मकर संक्रांति के मौके पर श्रीराम खिचड़ी का आयोजन किया गया़ इस क्रम में स्वयंसेवकों ने सूइया बाजार के हिंदू समाज में सेवा-बस्ती के घर-घर जाकर दो मुट्ठी चावल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2016 9:45 PM

आरएसएस ने किया श्रीराम खिचड़ी का आयोजन फोटो 15 बीएएन 64 चावल-दाल इकट्ठा करते स्वयंसेवकप्रतिनिधि, कटोरिया/चांदन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की सूइया इकाई द्वारा शुक्रवार को मकर संक्रांति के मौके पर श्रीराम खिचड़ी का आयोजन किया गया़ इस क्रम में स्वयंसेवकों ने सूइया बाजार के हिंदू समाज में सेवा-बस्ती के घर-घर जाकर दो मुट्ठी चावल व एक मुट्ठी दाल इकट्ठा किया़ उक्त जमा चावल दाल से सूइया बाजार स्थित सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में श्रीराम खिचड़ी तैयार किया गया़ इसे लगभग दो सौ दलित परिवार के महिला-पुरुषों व बच्चों को खिलाने के बाद स्वयं सेवकों ने भी ग्रहण किया़ आयोजन को सफल बनाने में प्राचार्य परमेश्वर यादव, आचाय्र केशव मिश्र, सुशील कुमार, सिद्धार्थ कुमार, विपुल कुमार, नितेश कुमार, रामरंजन कुमार, गोलू, नीतीश, बिपीन वर्णवाल, चंदन वर्णवाल, संजय कुमार, अनुज कुमार, संदीप वर्णवाल आदि ने अहम भूमिका निभायी़

Next Article

Exit mobile version