सड़क पर पेड़ गिरने से घंटों यातायात बाधित
सड़क पर पेड़ गिरने से घंटों यातायात बाधित फोटो 15 बांका 15 सड़क पर गिरा पेड़ बांका. शहर के अलीगंज स्थित ठाकुरबाड़ी के समीप शुक्रवार की देर शाम में सड़क किनारे लगा कदंब का पेड़ रास्ते पर गिर गया. इससे दोमुहान जाने वाली सड़क घंटों बाधित हो गयी. वहीं इस पेड़ की चपेट में आने […]
सड़क पर पेड़ गिरने से घंटों यातायात बाधित फोटो 15 बांका 15 सड़क पर गिरा पेड़ बांका. शहर के अलीगंज स्थित ठाकुरबाड़ी के समीप शुक्रवार की देर शाम में सड़क किनारे लगा कदंब का पेड़ रास्ते पर गिर गया. इससे दोमुहान जाने वाली सड़क घंटों बाधित हो गयी. वहीं इस पेड़ की चपेट में आने से बिजली, टेलीफोन, केबल के कई पोल क्षतिग्रस्त हुए. यातायात बाधित हो गया. इसका खामियाजा आम लोगों को उठाना पड़ा. जबकि यह पेड़ पूरी तरह से हरा भरा था. पेड़ गिरने का कारण पता नहीं चल पाया है. बिना आंधी-पानी के विशाल पेड़ का गिरना कौतूहल का विषय बना हुआ है. वहीं स्थानीय लोगों ने इस पेड़ को काट कर देर रात रास्ता को आवागमन योग्य बनाया. इसकी सूचना टाउन थाने को दी गयी है.