ट्रैक्टर पलटने से एक जख्मी, प्राथमिकी दर्ज

ट्रैक्टर पलटने से एक जख्मी, प्राथमिकी दर्ज धोरैया. थाना क्षेत्र के लौंगाय पंचायत के बेली गांव में गत गुरुवार को एक ट्रैक्टर के पलटने से बेली निवासी आलोक कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया़ जख्मी का इलाज मायांगज भागलपुर में किया जा रहा है़ इस बाबत जख्मी की चाची राजा देवी पति गुडडु मंडल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2016 11:09 PM

ट्रैक्टर पलटने से एक जख्मी, प्राथमिकी दर्ज धोरैया. थाना क्षेत्र के लौंगाय पंचायत के बेली गांव में गत गुरुवार को एक ट्रैक्टर के पलटने से बेली निवासी आलोक कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया़ जख्मी का इलाज मायांगज भागलपुर में किया जा रहा है़ इस बाबत जख्मी की चाची राजा देवी पति गुडडु मंडल ने थाना में आवेदन देकर चालक राजन कुमार पिता नारायण साव को नामजद अभियुक्त बनाया है़ सूचक ने कहा है कि उसका भतीजा ट्रैक्टर पर सवार था़ तिलैया बांध के समीप ट्रैक्टर के पलटने से उसका भतीजा गंभीर रुप से जख्मी हो गया़ थानाध्यक्ष शोएब आलम ने बताया कि ट्रैक्टर बीआर10जी 1495 को जब्त कर लिया गया है़ छानबीन जारी है़

Next Article

Exit mobile version