31 जनवरी तक भवन नर्मिाण पूरा करने का नर्दिेश
31 जनवरी तक भवन निर्माण पूरा करने का निर्देश बांका. डीजीपी पुलिस (बिल्डींग) ने शुक्रवार को यहां पहुंच कर बांका कें समुखिया मोड़ के पास बन रहे पुलिस लाईन का निरीक्षण किया. इस अवसर पर उन्होंने कई स्तरों पर भवन निर्माण की समीक्षा की. उन्होंने सख्त निर्देश दिया 31 जनवरी तक हरहाल में निर्माण कार्य […]
31 जनवरी तक भवन निर्माण पूरा करने का निर्देश बांका. डीजीपी पुलिस (बिल्डींग) ने शुक्रवार को यहां पहुंच कर बांका कें समुखिया मोड़ के पास बन रहे पुलिस लाईन का निरीक्षण किया. इस अवसर पर उन्होंने कई स्तरों पर भवन निर्माण की समीक्षा की. उन्होंने सख्त निर्देश दिया 31 जनवरी तक हरहाल में निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाय. उन्होंने इस संबंध में निर्माण से जुड़े अभियंतओं से भी विमर्श किया तथा उन्हें कई आवश्यक निर्देश दिये. इस मौके पर एसपी सत्य प्रकाश भी उनके साथ थे.