25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ये समां.. समां है ये प्यार का…

ये समां.. समां है ये प्यार का…बौंसी. मंदार महोत्सव का तीसरा दिन बॉलीवुड के कलाकारों के नाम रहा. शनिवार की शाम प्रख्यात सिंगर अंकित शास्वत ने जैसे ही मंच से तुझे लागे ना नजरिया ओढ़ ले चुनरिया गाया तो पंडाल में बैठे दर्शक झूमने को विवश हो गये. इसके बाद एक से बढ़ कर एक […]

ये समां.. समां है ये प्यार का…बौंसी. मंदार महोत्सव का तीसरा दिन बॉलीवुड के कलाकारों के नाम रहा. शनिवार की शाम प्रख्यात सिंगर अंकित शास्वत ने जैसे ही मंच से तुझे लागे ना नजरिया ओढ़ ले चुनरिया गाया तो पंडाल में बैठे दर्शक झूमने को विवश हो गये. इसके बाद एक से बढ़ कर एक गीतों को उन्होने गाया. मंदार महोत्सव के मंच से देवव्रती मित्र ने ये समां समां है ये प्यार का… नैनों में सपना सपनो में सजना पे दिल आ गया…‘शुभलक्ष्मी ने हरिहरन के साथ गाकर सबको पुराने दौर में ले गये. इसके बाद तारा म्यूजिक आर प्लस, और जी म्युजिक के बैनर में काम कर चुके इन कलाकारों ने मंदार महोत्सव को यादगार बना दिया. पुराने गानों पर लोगों ने जम कर आनंद उठाया. इसके बाद हरिहरन ने गुलाबी आंखें जो तेरी देखी ‘शराबी ये दिल हो गया. इसके बाद ‘शुभलक्ष्मी डे ने दीवानी दीवानी मै तेरे प्रेम की दीवानी हो गयी. दम मारो दम मिट जाये गम, हनी सिंह का गाना आज ब्लू है पानी पानी… हम तेरे बिन एक पल रह नहीं पाते—गाकर सबको मंंत्रमुग्ध कर दिया. वहीं कार्यक्रम के संयोजक विरेंद्र ‘शंकर ने चांदी जैसा रग है तेरा पंकज उदास की गजल गाकर पुरानी यादें ताजा कर दी. दर्शकों से खचाखच भरे पंडाल में पुराने और नए दौर के गीतों को ऐसा जादू चला कि हर कोई अपने जगह पर ही जमा रहा. रंग दे मुझे गेरुआ… गाने पर अंकित, हरिहरन, ‘देवव्रती ने ऐसा ‘शमां बांधा कि मंदार महोत्सव का मंच वालिवूड लगने लगा. कार्यक्रम का संचालन कर रहे लाफ्टर चैलेंज के विजेता नीतीन भंडारकर ने अपने कामेडी जोक्स से सबको हसने पर विवश कर दिया. कार्यक्रम में जिलाधिकारी डा नीलेश देओर, एसपी डा सत्यप्रकाश, विधायक गिरधारी यादव, एसडीओ अविनाश कुमार, एसडीपीओ शशिशंकर कुमार, बीडीओ अमर कुमार मिश्रा, सीओ संजीव कुमार, थानाध्यक्ष राजनंदन कुमार सहित तमाम अधिकारी एवं भारी संख्या में दर्शक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें