धान खरीद के लिए पैक्स अध्यक्ष की हुई बैठक

धान खरीद के लिए पैक्स अध्यक्ष की हुई बैठक अमरपुर. पैक्स अध्यक्षों की रविवार को अमरपुर के निरीक्षण भवन में एक बैठक का आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता सलेमपुर पैक्स अध्यक्ष सियाराम सिंह ने की. बैठक में मिलर द्वारा ससमय चावल आपूर्ति, धान मिलर को पक्की रसीद मुहैया कराने, सी सी ऋण पर पांच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2016 8:42 PM

धान खरीद के लिए पैक्स अध्यक्ष की हुई बैठक अमरपुर. पैक्स अध्यक्षों की रविवार को अमरपुर के निरीक्षण भवन में एक बैठक का आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता सलेमपुर पैक्स अध्यक्ष सियाराम सिंह ने की. बैठक में मिलर द्वारा ससमय चावल आपूर्ति, धान मिलर को पक्की रसीद मुहैया कराने, सी सी ऋण पर पांच प्रतिशत से अधिक ब्याज नहीं लेने आदि की चर्चा की गयी. साथ ही इन सब बिंदुओं पर जिलाधिकारी को बैठक बुलाने का आग्रह किया गया है. बैठक में अनिल कुमार सिंह, नकुल यादव, श्रीनारायण शर्मा सलील, नकुल सिंह, अनिल सिंह, पप्पू भगत, अरुण सिंह, सच्चिदानंद शर्मा, संजय सिंह, मो यूसूफ, बमबम साह, राजीव कुवंर, रूपेश चौधरी, जर्नादन कापरी, अमित कुमार आदि ने भाग लिया. ————–अवैध रूप से बालू लदा दो ट्रैक्टर जब्त अमरपुर. थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से जिला खनन पदाधिकारी ने दो अवैध बालू ट्रैक्टर को जब्त कर थाना में लगा दिया है. जानकारी के अनुसार, दोनों गाड़ी भदरिया व कुसुमखर बालू घाट होने की बात कही जा रही है. इस संबंध स्थानीय पुलिस अभी तक कुछ भी कहने से परेहज कर रही हैं.

Next Article

Exit mobile version