किसी भी हाल में नहीं होने देंगे बालू का अवैध उठाव : गिरिधारी

किसी भी हाल में नहीं होने देंगे बालू का अवैध उठाव : गिरिधारी – तिलवारी गांव के मैदान पर आयोजित हुई क्षेत्र के किसानों सभा फोटो 17 बीएएन 60 सभा को संबोधित करते बेलहर विधायक व 61 उपस्थित जनसमूहप्रतिनिधि, कटोरियाक्षेत्र की नदियों से लगातार हो रहे बालू के अवैध उठाव से जलस्तर काफी नीचे चला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2016 9:32 PM

किसी भी हाल में नहीं होने देंगे बालू का अवैध उठाव : गिरिधारी – तिलवारी गांव के मैदान पर आयोजित हुई क्षेत्र के किसानों सभा फोटो 17 बीएएन 60 सभा को संबोधित करते बेलहर विधायक व 61 उपस्थित जनसमूहप्रतिनिधि, कटोरियाक्षेत्र की नदियों से लगातार हो रहे बालू के अवैध उठाव से जलस्तर काफी नीचे चला गया है़ पुलिस संरक्षण में बालू माफिया की चांदी कट रही है़ अब तक बांका जिला में दर्जनों युवकों की हत्या बालू के खेल में की जा चुकी है़ काफी संख्या में बेगुनाह लोगों को झूठे मुकमे में फंसा कर जेल भेज दिया गया है़ अब किसी भी सूरत में क्षेत्र के नदियों से बालू का उठाव नहीं होने देंगे़ ये बातें पूर्व सांसद सह बेलहर के जदयू विधायक गिरिधारी यादव ने रविवार को प्रखंड के मनिया पंचायत अंतर्गत बूटबरिया व तिलवारी गांव के बीच स्थित मैदान में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कही़ उन्होंने कहा कि स्थानीय पुलिस की मिली भगत से बालू माफिया का धंधा फल-फूल रहा है़ बालू के खेल को रोकने के लिए हजारों की संख्या में आम जनता व किसान सड़क पर उतरने का काम करेंगे़ अब बालू लदी ट्रकों को किसानों व आमजनों की लाश से होकर गुजरना होगा़ इसके लिए डीएम व एसपी से भी बातचीत की जायेगी़ बेगुनाहों को हत्या व झूठे मुकमे से बचाया जा सके़ पांच दिनों पूर्व तिलवारी गांव में एएसपी अभियान द्वारा बालू उठाव का विरोध करने वाले किसानों की पिटायी व दुर्व्यवहार करने के मामले में कहा कि इस घटना की जांच एसपी अपने स्तर से करा रहे हैं. दोषी के खिलाफ निश्चित कार्रवाई की जायेगी़ अल्ट्रा मेगा पावर प्रोजेक्ट के भूमि अधिग्रहण पर बोलते हुए बेलहर विधायक ने कहा कि कटोरिया के किसानों को औने-पौने दामों में खरीदने के लिए बांका व भागलपुर से लगातार जमीन माफिया यहां पहुंच रहे हैं. उन्होंने कहा कि भू-माफियाओं के मंसूबों को यहां सफल नहीं होने दिया जायेगा़ इधर जनसभा को संबोधित करते हुए स्थानीय किसानों ने खुले शब्दों में कहा कि अल्ट्रा मेगा पावर प्लांट के लिए वे किसी भी कीमत पर अपनी जमीन नहीं देंगे़ मुआवजा, नौकरी या किसी अन्य लालच में वे फंसने वाले नहीं हैं. उनका फैसला अटल है़ इस बैठक में कटोरिया, बौंसी, चांदन, बेलहर, बांका सहित अन्य प्रखंडों से भारी संख्या में महिला-पुरूष इकट्ठा हुए थे़ बैठक की अध्यक्षता उमेश यादव ने की़ इस मौके पर पूर्व मुखिया सुरेश मंडल, गुड्डु यादव, कमल यादव, चंदन यादव, सुरेश यादव, अशोक कुमार सिंह, बाबूराम बासकी, महेंद्र यादव, अजय साह, कमल यादव, दिनेश यादव, अर्जुन यादव, मंगल हेंब्रम, देवान तुरी, गुरूदेव यादव, सुरेंद्र यादव आदि मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version