पल्स पोलियो राउंड का हुआ शुभारंभ

पल्स पोलियो राउंड का हुआ शुभारंभ फोटो17 बीएएन 65 बच्चों को खुराक पिलाते चिकित्सकचांदन. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चांदन में रविवार को पल्स पोलियो राउंड का शुभारंभ नवजात को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. एके सिंहा ने पोलियो की दवा पिलाकर किया़ 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का कार्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2016 9:32 PM

पल्स पोलियो राउंड का हुआ शुभारंभ फोटो17 बीएएन 65 बच्चों को खुराक पिलाते चिकित्सकचांदन. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चांदन में रविवार को पल्स पोलियो राउंड का शुभारंभ नवजात को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. एके सिंहा ने पोलियो की दवा पिलाकर किया़ 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का कार्य आगामी 21 जनवरी तक चलेगा़ इस क्रम में चिकित्सा पदाधिकारी डा सिंहा ने उपस्थित स्वास्थ्यकर्मियों एवं पोलियो वेक्सिनेटरों को संबोधित करते हुए कहा कि पल्स पोलिया की सफलता हेतु टास्क फोर्स का गठन किया गया है, ताकि कोई बच्चा पोलियो की खुराक से वंचित नहीं रहे़ इस अभियान में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी़ इस मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक भरत भूषण चौधरी, स्वास्थ्यकर्मी संजय कुमार, लेखापाल संदीप कुमार, डाटा ऑपरेटर प्रशांत मिश्रा सहित कई कर्मी मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version