सांस्कृतिक कार्यक्रम में खूब बजी तालियां

सांस्कृतिक कार्यक्रम में खूब बजी तालियां फोटो 17 बांका 17 कार्यक्रम प्रस्तुत करते कलाकार बांका. मंदार महोत्सव के सांस्कृतिक मंच पर रविवार की देर शाम कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गयी. हालांकि यह कार्यक्रम स्थानीय कलाकारों के नाम रहा. भागलपुर से आये पंकज प्रियांशु एवं ग्रुप के बैनर तले सब रंग एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2016 9:32 PM

सांस्कृतिक कार्यक्रम में खूब बजी तालियां फोटो 17 बांका 17 कार्यक्रम प्रस्तुत करते कलाकार बांका. मंदार महोत्सव के सांस्कृतिक मंच पर रविवार की देर शाम कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गयी. हालांकि यह कार्यक्रम स्थानीय कलाकारों के नाम रहा. भागलपुर से आये पंकज प्रियांशु एवं ग्रुप के बैनर तले सब रंग एक संग के कलाकारों ने एक से बड़ कर एक गानों पर दर्शकों को भरपूर मनोरंजन हुआ. बैजानी के जूनियर आर्टिस्ट प्रियांशु बिहारी ने जब ए उजऊ गाना गाया तो पूरा पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से भर गया. प्रभात खबर से खास बातचीत में उन्होंने बताया कि भोजपुरी फिल्म लवली डाउटर मीनी में बतौर गायक उसने गाना गया है. बचपन से संगीत का लगाव रखने वाले जूनियर कलाकार के पहले गुरु शिवलाल ठाकुर रहे. मंच पर जब पंकज द्वारा खून से अखबार गजल की प्रस्तुति दी गयी तो सर्द रात में भी गर्माहाट आ गयी. छोटी सी बच्ची जिया शुक्ल ने झुमका गिरा रे पर रिकार्डिंग डांस किया तो दर्शकों भी थिरकने लगे. इसको पूर्व कला जत्था के कलाकारों ने कई प्रोग्राम किये. मंच संचालन अशोक सिंह ने किया. इस मौके डीसीएलआर ब्रजेश कुमार,राघवेंद्र दीपक, नीरज कुमार, काराधीक्षक सुरेंद्र कुमार गुप्ता, बीडीओ अमर कुमार मिश्रा, बांका बीडीओ मनोज कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version