बांका : बालू घाट पर गोलीबारी
बांका : चांदन नदी के बांकी घाट पर रविवार को भी बालू उठाव को लेकर दो पक्षों के बीच वर्चस्व की लड़ाई में गोलीबारी हुई. सुबह और शाम हुई गाेलीबारी से लोगों में डर का माहौल है. थानाध्यक्ष एस एन सिंह ने बताया कि बांकी घाट पर गोली चलने की सूचना नहीं है, लेकिन भदरार […]
बांका : चांदन नदी के बांकी घाट पर रविवार को भी बालू उठाव को लेकर दो पक्षों के बीच वर्चस्व की लड़ाई में गोलीबारी हुई. सुबह और शाम हुई गाेलीबारी से लोगों में डर का माहौल है. थानाध्यक्ष एस एन सिंह ने बताया कि बांकी घाट पर गोली चलने की सूचना नहीं है, लेकिन भदरार घाट पर शनिवार की रात हुई गोलीबारी के सिलसिले में एमपी यादव को गिरफ्तार किया गया है. वह नयाडीह रजौन का रहनेवाला है.
शनिवार की रात भदरार घाट पर बालू लोड कर निकल रहे एक ट्रक पर कुछ लोगों ने फायरिंग की थी. इसमें संजीत कुमार जख्मी हो गया था. चांदन नदी पर लकड़ीकोला से लेकर सिंहनान तक के बंदोबस्त हुए बालू घाट जिले में विधि व्यवस्था के लिए गंभीर चुनौतियां पेश करते रहे हैं. आये दिन इन घाटों पर बमबाजी और गोलीबारी होती रहती है. इससे आस-पास के गांव में भी भय का माहौल बना रहता है.