नि:शक्त राकेश गढ़ रहा मां सरस्वती की प्रतिमा
नि:शक्त राकेश गढ़ रहा मां सरस्वती की प्रतिमाफोटो 18 बीएएन 60 मूर्ति तैयार कर रहा राकेश प्रतिनिधि, कटोरियाएक ओर जहां बसंत पंचमी के मौके पर आयोजित होने वाले विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा-अराधना के लिए विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों व क्लबों द्वारा तैयारियां आरंभ कर दी गयी है़ वहीं दूसरी ओर क्षेत्र में जगह-जगह […]
नि:शक्त राकेश गढ़ रहा मां सरस्वती की प्रतिमाफोटो 18 बीएएन 60 मूर्ति तैयार कर रहा राकेश प्रतिनिधि, कटोरियाएक ओर जहां बसंत पंचमी के मौके पर आयोजित होने वाले विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा-अराधना के लिए विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों व क्लबों द्वारा तैयारियां आरंभ कर दी गयी है़ वहीं दूसरी ओर क्षेत्र में जगह-जगह मूर्तिकारों द्वारा मां शारदे की प्रतिमा तैयार करने का कार्य भी प्रगति पर है़ कटोरिया बाजार के बांका रोड में एक नि:शक्त युवक सह मूर्तिकार राकेश कुमार पंडित भी लगभग सत्तर की संख्या में मूर्तियां तैयार कर रहा है़ दोनों पैरों से नि:शक्त राकेश कठौन पंचायत के डोमकट्टा गांव का रहने वाला है़ वह अपने गांव और कटोरिया बाजार में कुल सत्तर मूर्तिंयों को मां सरस्वती का रूप देने में जुटा है़ एसपी यादव कॉलेज कटोरिया के बीए पार्ट-वन का छात्र राकेश ने बताया कि वह पिछले छह सालों से सरस्वती पूजा से पहले मूर्ति बनाने का काम कर रहा है़ उसकी नि:शक्तता पर उसके हौसले व जोश भारी पड़ते हैं. ज्ञात हो कि दीपावली से पहले चाक पर मिट्टी के दीपक, भुटकी, घड़ा, खपड़ा आदि तैयार करने का काम राकेश करता है़ इसके अलावा वह अपनी आत्मनिर्भरता के लिए घर पर छात्र-छात्राओं को ट्यूशन भी पढ़ाता है़ पढ़ाई व आत्मनिर्भरता हेतु नि:शक्त राकेश की लगनशीलता व मेहनत अन्य युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत बन गया है़