करझौंसा की टीम ने नौ विकेट से जीता मैच
करझौंसा की टीम ने नौ विकेट से जीता मैच फोटा 18 बीएएन 61 विजेता टीमप्रतिनिधि, कटोरिया प्रखंड के मनिया पंचायत अंतर्गत करझौंसा मैदान पर आयोजित केसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत सोमवार को चौथा लीग मैच खेला गया़ जिसमें मां दुर्गा क्रिकेट क्लब करझौंसा का मुकाबला मसूरिया टीम से हुआ़ इसमें करझौंसा की टीम नौ विकेट […]
करझौंसा की टीम ने नौ विकेट से जीता मैच फोटा 18 बीएएन 61 विजेता टीमप्रतिनिधि, कटोरिया प्रखंड के मनिया पंचायत अंतर्गत करझौंसा मैदान पर आयोजित केसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत सोमवार को चौथा लीग मैच खेला गया़ जिसमें मां दुर्गा क्रिकेट क्लब करझौंसा का मुकाबला मसूरिया टीम से हुआ़ इसमें करझौंसा की टीम नौ विकेट से विजयी घोषित हुई़ टॉस जीतने के बाद करझौंसा टीम ने पहले फिल्डिंग करने का निर्णय लिया़ पहले बल्लेबाजी करते हुए मसूरिया की टीम ने निर्धारित 20 ओवर के मैच में 109 रन बनाये़ जवाबी पारी खेलते हुए करझौंसा की टीम ने 10 ओवर एक गेंद पर सिर्फ एक विकेट के नुकसान पर ही लक्ष्य हासिल कर मैच जीत लिया़ मैन ऑफ दि मैच का खिताब करझौंसा टीम के रवींद्र कुमार को दिया गया़ उसने सर्वाधिक 47 रन बनाये़ मैच में अंपायर की भूमिका विमलेश सिंह व सुमित सिंह ने निभायी़ स्कोरिंग शंभु कुमार व कोमेंट्री सागर पांडेय ने निभायी़ आयोजन को सफल बनाने में आयोजक गुड्डु सिंह, दिलीप कुमार, रूपेश कुमार, भवेश कुमार, मिथलेश कुमार, अरूण कुमार, शेखर कुमार, आशु कुमार, जामुन यादव, मुकेश यादव, मनीष कुमार, दीपक कुमार आदि अहम भूमिका निभा रहे हैं.