profilePicture

कई गांवों में आज बिजली रहेगी बाधित

कई गांवों में आज बिजली रहेगी बाधित फोटो 18 बांका 10 खराब पड़े ट्रांसफॉर्मर जयपुर. ओपी क्षेत्र के कई गांवों में आज भी बिजली की सुविधा लोगों को नहीं मिल पा रही है. इलाके के दर्जन भर गांव आज भी लालटेन युग में जीने को विवश हैं. क्षेत्र के कुछ गांवों में बिजली पहुंची है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2016 9:20 PM

कई गांवों में आज बिजली रहेगी बाधित फोटो 18 बांका 10 खराब पड़े ट्रांसफॉर्मर जयपुर. ओपी क्षेत्र के कई गांवों में आज भी बिजली की सुविधा लोगों को नहीं मिल पा रही है. इलाके के दर्जन भर गांव आज भी लालटेन युग में जीने को विवश हैं. क्षेत्र के कुछ गांवों में बिजली पहुंची है तो ट्रांसफरमर नहीं तो कही बिजली तार नहीं है. कुरुटांड गांव में दो वर्षों से ट्रांसफरमर जला है. लेकिन विभाग का अब तक इस ओर ध्यान नहीं गया है. वही चिडैयामोड़, कुमहर, मजनिया आदि गांवों में भी बिजली व्यवस्था ध्वस्त है. ग्रामीण लखीराम हेंब्रम, जोन मुर्मू, उपेंद्र बेसरा, मुनीलाल टुडू, सुरेश बेसरा सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र अन्य जगहों में बिजली आपूर्ति मिल रही है जबकि हमलोगों के गांव में बिजली सेवा ठप है. यह सौतेला व्यवहार विभाग हमलोगों के साथ क्यों कर रही है. विभाग हमलोगों के गांव में भी बिजली आपूर्ति सेवा बहाल करें.

Next Article

Exit mobile version