करझौंसा की टीम ने नौ विकेट से जीता मैच

कटोरिया : प्रखंड के मनिया पंचायत अंतर्गत करझौंसा मैदान पर आयोजित केसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत सोमवार को चौथा लीग मैच खेला गया़ जिसमें मां दुर्गा क्रिकेट क्लब करझौंसा का मुकाबला मसूरिया टीम से हुआ़ इसमें करझौंसा की टीम नौ विकेट से विजयी घोषित हुई़ टॉस जीतने के बाद करझौंसा टीम ने पहले फिल्डिंग करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2016 4:04 AM

कटोरिया : प्रखंड के मनिया पंचायत अंतर्गत करझौंसा मैदान पर आयोजित केसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत सोमवार को चौथा लीग मैच खेला गया़ जिसमें मां दुर्गा क्रिकेट क्लब करझौंसा का मुकाबला मसूरिया टीम से हुआ़ इसमें करझौंसा की टीम नौ विकेट से विजयी घोषित हुई़ टॉस जीतने के बाद करझौंसा टीम ने पहले फिल्डिंग करने का निर्णय लिया़ पहले बल्लेबाजी करते हुए मसूरिया की टीम ने निर्धारित 20 ओवर के मैच में 109 रन बनाये़ .

जवाबी पारी खेलते हुए करझौंसा की टीम ने 10 ओवर एक गेंद पर सिर्फ एक विकेट के नुकसान पर ही लक्ष्य हासिल कर मैच जीत लिया़ मैन ऑफ दि मैच का खिताब करझौंसा टीम के रवींद्र कुमार को दिया गया़ उसने सर्वाधिक 47 रन बनाये़ मैच में अंपायर की भूमिका विमलेश सिंह व सुमित सिंह ने निभायी़ स्कोरिंग शंभु कुमार व कोमेंट्री सागर पांडेय ने निभायी़ आयोजन को सफल बनाने में आयोजक गुड्डु सिंह, दिलीप कुमार, रूपेश कुमार, भवेश कुमार, मिथलेश कुमार, अरूण कुमार, शेखर कुमार, आशु कुमार, जामुन यादव, मुकेश यादव, मनीष कुमार, दीपक कुमार आदि अहम भूमिका निभा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version