डायन का आरोप लगा कर महिला से मारपीट

थाना क्षेत्र के जोगडीहा की है घटना पांच को बनाया नामजद अभियुक्त धोरैया : डायन का आरोप लगाकर महिला के साथ मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश में आया है़ इस बाबत थाना क्षेत्र के योगडीहा ग्राम निवासी मीना देवी (काल्पनिक नाम) ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है़ प्राथमिकी में गांव के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2016 4:05 AM

थाना क्षेत्र के जोगडीहा की है घटना

पांच को बनाया नामजद अभियुक्त
धोरैया : डायन का आरोप लगाकर महिला के साथ मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश में आया है़ इस बाबत थाना क्षेत्र के योगडीहा ग्राम निवासी मीना देवी (काल्पनिक नाम) ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है़ प्राथमिकी में गांव के ही नवलकिशोर मंडल, नंदकिशोर मंडल, राजेश मंडल, प्रकाश सिंह व ब्रह्मदेव मंडल को नामजद अभियुक्त बनाया गया है़ सूचक ने कहा है कि उसके पति सरकारी सेवक हैं जो बाहर रहते हैं. बच्चे भागलपुर में रहकर पढ़ाई करते हैं.
16 जनवरी की शाम घर पर खाना बना रही थी़ इसी दौरान आरोपी आये व डायन कहकर गाली-गलौज करने लगे़ विरोध करने पर बेरहमी से मारपीट की़ आरोपीयों ने मोबाइल भी छिन लिया व जाते-जाते केस करने पर जान से मार देने की धमकी दी़ थानाध्यक्ष शोएब आलम ने बताया कि छानबीन की जा रही है़ दोषियों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी़

Next Article

Exit mobile version