28 लाख की सड़क व नाला निर्माण योजनाओं का शिलान्यास
बांका : शहर के आजाद चौक व आरएमके स्कूल के पीछे सड़क व नाला निर्माण की दो योजनाओं का शिलान्यास सोमवार को विधायक राम नारायण मंडल ने किया. ये योजनाएं शहरी विकास योजना के अंतर्गत स्वीकृत है. इन योजनाओं में आजाद चौंक से जमुआ जोर तक ढक्कन युक्त नाला निर्माण के लिए 20 लाख 83 […]
बांका : शहर के आजाद चौक व आरएमके स्कूल के पीछे सड़क व नाला निर्माण की दो योजनाओं का शिलान्यास सोमवार को विधायक राम नारायण मंडल ने किया. ये योजनाएं शहरी विकास योजना के अंतर्गत स्वीकृत है. इन योजनाओं में आजाद चौंक से जमुआ जोर तक ढक्कन युक्त नाला निर्माण के लिए 20 लाख 83 हजार , जबकि आरएम के स्कूल के पीछे सड़क एवं नाले के लिए 8 लाख एक हजार प्राक्कलित है.
इन योजनाओं का शिलान्यास करते हुए विधायक ने कहा कि आजाद चौक व जमुआ जोर के बीच नाला नहीं रहने से सड़क पर गंदा पानी बहता है. इससे नागरिकों को परेशानी होती है. मौके पर भाजपा मानवाधिकार मंच बिहार प्रदेश के मंत्री उगेंद्र मंडल पार्टी नेता मुकेश सिन्हा, सुरेश चौधरी, फुदो सिंह, विकेश सिंह, प्रमोद सिंह, संजय सिंह, सुरेंद्र झा, कमल घोष आदि उपस्थित थे.