19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैक्स चुनाव : बेलहर में 72.19 प्रतिशत हुआ मतदान

प्रखंड क्षेत्र में 18 पैक्स का चुनाव शुक्रवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया.

बेलहर. प्रखंड क्षेत्र में 18 पैक्स का चुनाव शुक्रवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया. सुबह 7 बजे से मतदान आरंभ हुआ जो संध्या 4:30 बजे तक 72.19 प्रतिशत मतदान हुआ. मतदान के लिए 18 मतदान केंद्र भवन में 35 मतदान केंद्र बनाया गया था. सभी 18 पैक्स में अध्यक्ष पद के लिए मतदान करायी गयी. सभी पैक्स सदस्य पद का चुनाव में केवल बसमता एवं बेलहर के एक-एक सामान्य पद पर हुई. इसके अलावे सभी सदस्य पद निर्विरोध हो गया था. पैक्स चुनाव को लेकर प्रशिक्षु आईएएस सह बीडीओ अनिरुद्ध पांडेय, डीएसपी राजकिशोर कुमार तथा थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद पुलिस बल के साथ लगातार गश्ती करते रहे. वहीं मतदान के बाद सभी मतपेटी को प्रखंड मुख्यालय स्थित इंटर माध्यमिक उच्च विद्यालय में जमा कराया गया. जहां मतगणना आरंभ कर दी गयी थी.

शंभुगंज के 10 पंचायत में पैक्स चुनाव का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न

शंभुगंज. प्रखंड क्षेत्र के 10 पंचायत में पैक्स चुनाव का मतदान शुक्रवार को शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हो गया. इस दौरान सुबह 7 बजे से 4:30 बजे तक में करीब 54 प्रतिशत मतदान हुआ. पैक्स चुनाव को लेकर शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र में कुल 27 मतदान केंद्र बनाया गया था. जिस पर कड़ी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे. शुक्रवार को ज्यों- ज्यों दिन ढ़लता गया मतदान का प्रतिशत बढ़ता गया. दोपहर में बुथों पर मतदाता की भीड़ देखी गयी. वहीं बांका एसडीपीओ विपिन बिहारी, बीडीओ नीतीश कुमार, सीओ जुगनू रानी, थानाध्यक्ष मंटू कुमार, अपर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार पुलिस जवानों के साथ मतदान केंद्रों का जायजा लेते रहे. चुनाव नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार सुबह 7 बजे से शाम 4:30 तक में प्रखंड क्षेत्र के कसबा पैक्स में कुल 57.02 प्रतिशत, कुर्माडीह पैक्स में 49.95 प्रतिशत, गुलनी कुशाहा पैक्स में 53.74 प्रतिशत, चुटिया बेलारी पैक्स में 48.61 प्रतिशत, पकरिया पैक्स में 50.49 प्रतिशत, परमानंदपुर पैक्स में 46.97 प्रतिशत, वैदपुर पैक्स में 54.60 प्रतिशत, मालडीह पैक्स में 63. 79 प्रतिशत, मिर्जापुर पैक्स में 66.81 प्रतिशत और रामचुआ पैक्स में 56.68 प्रतिशत मतदान हुआ. मतदान संपन्न होने के बाद प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटी में बंद हो गया. मतदान संपन्न होने के बाद सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रखंड मुख्यालय में बनाये गये वज्रगृह में मतपेटी लाया गया. इसके बाद मतगणना कराने का कार्य शुरू कर दिया गया. जहां मतगणना कराने को लेकर 6 टेबुल बनाया गया है. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ नीतीश कुमार ने बताया कि मतगणना स्थल पर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है.

तेलिया पहाड़ पैक्स में 48 प्रतिशत हुआ मतदान

फुल्लीडुमर.प्रखंड के तेलिया पहाड़ पैक्स में शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान संपन्न हुआ.यहां बनाए गए चार मतदान केंद्रों पर कुल 2264 मतदाताओं में से 1087 मतदाताओं ने अपने – अपने मताधिकार का प्रयोग किया. बीडीओ सह प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया है कि पैक्स चुनाव में दो जगह पर चार मतदान केंद्र बनाए गए थे. प्रोन्नत मध्य विद्यालय नवटोलिया में दो मतदान केंद्र एवं नवटोलिया स्थित पैक्स गोदाम में दो मतदान केंद्र बनाया गया था, जहां निर्धारित समय सुबह 07 बजे से शाम 4:30 तक मतदान कराया गया.मतदान के बाद प्रखंड मुख्यालय में देर शाम जिला प्रशासन की निगरानी में मतगणना कार्य शुरू हो जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें