चंदा वसूलने वालों ने ट्रक चालक को पीटा
Advertisement
आक्रोशित ट्रक चालकों ने कटोरिया-देवघर मार्ग एक घंटे तक किया जाम
चंदा वसूलने वालों ने ट्रक चालक को पीटा जबरन ट्रकों व अन्य वाहनों को रोक कर सरस्वती चंदा वसूली कर रहे थे सदस्य कटोरिया : सरस्वती पूजा हेतु चंदा वसूलने वाले एक पूजा समिति के सदस्यों ने रविवार की सुबह देवासी मोड़ पर खूब उत्पात मचाया. जबरन ट्रकों व अन्य वाहनों को रोक कर चंदा […]
जबरन ट्रकों व अन्य वाहनों को रोक कर सरस्वती चंदा वसूली कर रहे थे सदस्य
कटोरिया : सरस्वती पूजा हेतु चंदा वसूलने वाले एक पूजा समिति के सदस्यों ने रविवार की सुबह देवासी मोड़ पर खूब उत्पात मचाया. जबरन ट्रकों व अन्य वाहनों को रोक कर चंदा वसूली के दौरान हुए विवाद में एक ट्रक चालक को फैट-मुक्का व बांस की लाठी से मारपीट कर लहुलूहान कर दिया. जख्मी चालक रवींद्र साह (35वर्ष) पिता मानिक साह ग्राम खैरमा जिला जमुई का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल में कराया गया.
इधर घटना से आक्रोशित ट्रक चालकों ने कटोरिया-देवघर मुख्य सड़क मार्ग को देवासी मोड़ पर ही लगभग एक घंटे तक जाम रखा. देवासी पंचायत के पूर्व मुखिया अशोक यादव सहित अन्य ग्रामीणों ने जाम हटवाने का प्रयास किया, लेकिन उग्र चालक कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे. इस दौरान मौके पर जदयू प्रदेश महासचिव सह बेलहर विधायक गिरिधारी यादव भी पहुंचे.
उन्होंने एसपी को घटना की जानकारी देते हुए ट्रक चालक के साथ मारपीट करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की भी मांग की. इधर घटना की जानकारी मिलते ही थाना के अवर निरीक्षक विजय कुमार सिंह व उमाशंकर सिंह एवं चांदन थानाध्यक्ष आशीष कुमार भी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस व ग्रामीणों के सहयोग से जख्मी चालक को रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement