19 के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
पुलिस ने शुरू की छापेमारी चालक ने मारपीट के दौरान पैसा छीनने का भी लगाया आरोप कटोरिया : देवासी मोड़ पर ट्रक चालकों से मारपीट कर जबरन चंदा वसूली के मामले में जख्मी ट्रक चालक के बयान पर उन्नीस लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें नौ नामजद व दस अज्ञात के खिलाफ […]
पुलिस ने शुरू की छापेमारी
चालक ने मारपीट के दौरान पैसा छीनने का भी लगाया आरोप
कटोरिया : देवासी मोड़ पर ट्रक चालकों से मारपीट कर जबरन चंदा वसूली के मामले में जख्मी ट्रक चालक के बयान पर उन्नीस लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें नौ नामजद व दस अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है. दर्ज प्राथमिकी में ट्रक चालक रवींद्र साह ग्राम खेरमा जिला जमुई ने बताया है कि वह इन्दौर से माल अनलोड कर ट्रक लेकर वापस धनबाद जा रहा था.
सुबह करीब साढ़े सात बजे कटोरिया-देवघर मार्ग पर देवासी मोड़ के निकट पंद्रह-बीस की संख्या में देवासी गांव के नवयुवक चंदा काट रहे थे. उक्त नवयुवकों ने ट्रक घेर कर चंदा मांगा. दस रूपये देने लगा तो सभी चिल्लाए 151 रूपये देना होगा. इसके बाद ट्रक ेस नीचे खींच कर गाली-गलौज करते हुए बांस से मारपीट कर जख्मी कर दिया. नाक से भी खून बहने लगा. पॉकेट से 3600 रूपये नकदी भी छीनने का आरोप लगाया गया है.
अन्य ट्रक चालक दौड़ कर जुटे, तो सभी नवयुवक देवासी गांव की ओर भाग निकले. प्राथमिकी में रंजीत यादव, रूपेश यादव, मनीष कुमार, प्रमोद यादव, लालू यादव, चालो यादव, कारू यादव, उमेश यादव व मनोज यादव को नामजद अभियुक्त एवं दस अज्ञात युवकों को अभियुक्त बनाया गया है. थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार भारती ने कहा कि पहचान किये गये युवकों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. ज्ञात हो कि घटना के विरोध में आक्रोशित ट्रक चालकों ने देवासी मोड़ पर लगभग एक घंटा तक सड़क जाम रखा था.