फर्जी निकासी मामले में मुखिया का पति गिरफ्तार
30 दिसंबर को की नकली हस्ताक्षर कर की थी निकासी टाउन थाना में दर्ज की गयी थी प्राथमिकी मंगलवार को मुखिया पति भवेश महोली की हुई गिरफ्तारी कुल चार लाख 83 हजार रुपये की हुई थी निकासी बांका : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ककवारा पंचायत के मुखिया के पति पर विगत 30 दिसंबर 2015 को फर्जी […]
30 दिसंबर को की नकली हस्ताक्षर कर की थी निकासी
टाउन थाना में दर्ज की गयी थी प्राथमिकी
मंगलवार को मुखिया पति भवेश महोली की हुई गिरफ्तारी
कुल चार लाख 83 हजार रुपये की हुई थी निकासी
बांका : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ककवारा पंचायत के मुखिया के पति पर विगत 30 दिसंबर 2015 को फर्जी हस्ताक्षर कर बैंक से रुपये निकासी कर लेने की प्राथमिकी टाउन थाना में दर्ज हुई थी. करीब 40 दिनों बाद पुलिस ने इस पर कार्रवाई की. मंगलवार को मुखिया पति भवेश महोली को घर से ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार ककवारा पंचायत में 14 वीं वित्त आयोग से विकास कार्य हेतु बैंक एकाउंट में राशि जमा थी.
बैंक में रुपये जमा होने की बात सुन कर मुखिया पति ने फिल्मी अंदाज में पंचायत सचिव से खाते को अपने कब्जे में ले लिया. अचानक मुखिया पति पंचायत सचिव अयोध्या साह के पास गये और कहा कि मुखिया संगीता देवी का पूर्णिया हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. उनका चेक पर हस्ताक्षर होना था जो अभी कई दिन तक नहीं आयेगी इस लिए आप हम को चेक दीजिये उस पर उनका हस्ताक्षर करवा कर वापस कर देंगे. इसी बात पर सचिव ने उन्हें चेक बुक दे दिया.
जिसके बाद भवेश ने पंचायत सचिव का फर्जी हस्ताक्षर कर व अपनी पत्नी का हस्ताक्षर करा कर अलग -अलग तिथि को मनोज कुमार महोली, राजेश चौधरी एवं दीपक कुमार के नाम पर 4 लाख 83 हजार रुपये चेक के माध्यम से निकासी कर ली. इसकी भनक पंचायत सचिव को मिलते ही खाते की जांच करायी, जिसके बाद थाने में आवेदन देकर मुखिया पति के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया. एसआई अरुण कुमार ने बताया कि मंगलवार को भवेश महोली को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया.