चहुंओर मां सरस्वती की हुई आराधना

कटोरिया : बसंत पंचमी के मौके पर शनिवार को कटोरिया व आसपास के क्षेत्रों में विद्या की देवी मां शारदे की पूजा-अर्चना की गयी. सभी सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों, बाजार के क्लबों व गांव के चौपालों के पूजन स्थलों पर मां सरस्वती की प्रतिमा को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच प्रतिष्ठापित की गयी. इसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2016 4:38 AM

कटोरिया : बसंत पंचमी के मौके पर शनिवार को कटोरिया व आसपास के क्षेत्रों में विद्या की देवी मां शारदे की पूजा-अर्चना की गयी. सभी सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों, बाजार के क्लबों व गांव के चौपालों के पूजन स्थलों पर मां सरस्वती की प्रतिमा को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच प्रतिष्ठापित की गयी. इसके बाद पूजा–पंडालों में मां सरस्वती की पूजा–अर्चना व दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. कई जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति की गयी.

कटोरिया बाजार के बांका रोड स्थित न्यू स्टार क्लब में भव्य पंडाल के बीच मां शारदे की आकर्षक प्रतिमा स्थापित की गयी थी. क्लब द्वारा दोपहर से लेकर देर रात्रि तक प्रसाद का भी वितरण किया गया. आयोजन को सफल बनाने में अमित कुमार, छोटू, अनिल कुमार, शुभम, निशांत उर्फ भोलू चौधरी, रौशन, प्रकाश, पंकज, आकाश, दीपक, रितेश आदि ने अहम भूमिका निभायी.
थाना रोड स्थित मां शारदे कोचिंग सेंटर में डायरेक्टर रितेश रंजन के नेतृत्व में पूजनोत्सव का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम को सफल बनाने में छात्र प्रिया, निसरत परवीन, मनीषा, आसमां, सीता, रवीना, सावित्री, छात्र अमित, आसिफ, रंजीत, प्रदीप, संतोष, विजय आदि ने मुख्य भूमिका निभायी. इसके अलावा तुलसीग्राम पुस्तकालय, आइडियल होली मिशन, जमुआ धर्मशाला, इंग्लिश कोचिंग सेंटर, एक्सेल कोचिंग सेंटर, मां सुमित्र कोचिंग सेंटर बहदिया, साइंस क्लासेस, संत अरविंदो कॉन्वेंट, मॉडर्न पब्लिक स्कूल, आदर्श मध्य विद्यालय, सेकेंडरी स्टूडेंट कोचिंग सेंटर, आस्था रेसिडेंसियल कोचिंग सेंटर लकरा, मध्य विद्यालय राधानगर, प्रोन्नत मवि प्रखंड कॉलोनी, संत जेवियर्स स्कूल आदि जगहों में श्रद्धापूर्वक पूजा समारोह का आयोजन हुआ.

Next Article

Exit mobile version