अंतर राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन ने की बैठक

कटोरिया : प्रखंड के इनारवरण स्थित बेगूसराय धर्मशाला परिसर में रविवार को अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन की एक बैठक आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता संगठन के जिलाध्यक्ष गौरव कुमार सिंह ने किया. बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि हमारे आसपास प्रतिदिन ऐसी अनेक घटनाएं घटती है, जो केंद्र व राज्य सरकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2016 5:41 AM

कटोरिया : प्रखंड के इनारवरण स्थित बेगूसराय धर्मशाला परिसर में रविवार को अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन की एक बैठक आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता संगठन के जिलाध्यक्ष गौरव कुमार सिंह ने किया. बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि हमारे आसपास प्रतिदिन ऐसी अनेक घटनाएं घटती है,

जो केंद्र व राज्य सरकार के दिशा–निर्देशों का खुला उलंघन है. लेकिन जानकारी के अभाव में लोग मूकदर्शक बने रहते हैं. सरकार की अनेक लाभकारी एवं कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी तो आमलोगों को है भी नहीं. जबकि इसमें से अनेक गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों, पीडि़तों, वंचितों, महादलितों, अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों तथा एससी–एसटी के लिए विशेष रूप से तैयार तथा कार्यान्वित की गयी है.

Next Article

Exit mobile version