आत्मदाह करने वाले अधेड़ ने तोड़ दम

रविवार को पारिवारिक कलह से तंग आकर खुद को लगा ली थी आग कटोरिया : पारिवारिक कलह में खुद के शरीर पेट्रोल छिड़क कर आत्मदाह करने वाले अधेड़ ने सोमवार की अहले सुबह ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया. आग से लगभग नब्बे प्रतिशत तक झुलस चुके हेमो दास (40वर्ष) पिता पतरू दास ग्राम राधानगर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2016 5:17 AM

रविवार को पारिवारिक कलह से तंग आकर खुद को लगा ली थी आग

कटोरिया : पारिवारिक कलह में खुद के शरीर पेट्रोल छिड़क कर आत्मदाह करने वाले अधेड़ ने सोमवार की अहले सुबह ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया. आग से लगभग नब्बे प्रतिशत तक झुलस चुके हेमो दास (40वर्ष) पिता पतरू दास ग्राम राधानगर को गंभीर स्थिति में रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद उसे बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल बांका रेफर किया गया था. बांका से भी उसकी चिंताजनक स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया था.
वहीं इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद से मृतक की पत्नी कांति देवी, पुत्र डीलो दास (14वर्ष), छोटू (10) दास, पुत्री मंजू कुमारी (6वर्ष) व संजू कुमारी (4वर्ष) का रो–रोकर बुरा हाल है. प्राप्त जानकारी के अनुसार गरीब मजदूर हेमो दास पारिवारिक कलह व लकवाग्रस्त होने के कारण मानसिक रूप से परेशान रहता था. इसी क्रम में रविवार की देर शाम उसने आत्महत्या की नियत से खुद को जला लिया था.

Next Article

Exit mobile version