दूसरे दिन भी नक्सली बंदी का दिखा असर
कटोरिया/चांदन : नक्सली नेता चिराग दा के मारे जाने के विरोध में नक्सली संगठन द्वारा आहूत दो दिवसीय नक्सली बंदी के दूसरे दिन मंगलवार को सूइया व तेतरिया बाजार में प्रभाव दिखा. बाजार की सभी छोटी–बड़ी दुकानें सुबह से लेकर देर शाम तक बंद रही. कटोरिया–बेलहर व सूइया–बोड़वा मार्ग पर वाहनों का परिचालन भी पूरी […]
कटोरिया/चांदन : नक्सली नेता चिराग दा के मारे जाने के विरोध में नक्सली संगठन द्वारा आहूत दो दिवसीय नक्सली बंदी के दूसरे दिन मंगलवार को सूइया व तेतरिया बाजार में प्रभाव दिखा. बाजार की सभी छोटी–बड़ी दुकानें सुबह से लेकर देर शाम तक बंद रही. कटोरिया–बेलहर व सूइया–बोड़वा मार्ग पर वाहनों का परिचालन भी पूरी तरह से ठप रहा. इसके अलावा कटोरिया–सिमुलतला मार्ग पर भी सिमुलतला क्षेत्र में नक्सली वारदात के बाद से सन्नाटा पसर गया. 12 बजे के बाद से वाहनों का परिचालन अचानक बंद हो गया.
हालांकि कटोरिया–देवघर व कटोरिया–बांका मार्ग पर भी कम संख्या में ही सही दो–चार बड़ी गाड़ियों के साथ–साथ ऑटो आदि का चलना जारी रहा. बंदी के दौरान वाहनों से सफर कर रहे यात्रियों के चेहरे पर भय व दहशत का माहौल साफ झलक रहा था. यूको बैंक सूइया व एसबीआइ भैरोगंज में दिन भर ताला लटकता रहा. कटोरिया व चांदन स्थित एसएफसी गोदाम से भी खाद्यान्न को पीडीएस दुकानों में पहुंचाने का कार्य मंगलवार को भी बंद रखा गया. इधर, एसपी के निर्देश पर नक्सली गतिविधि के खिलाफ क्षेत्र के सभी थाना व ओपी पुलिस के पदाधिकारियों ने अलग–अलग जगहों पर रात में भी मोर्चा संभाले रखा. कटोरिया थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार भारती, चांदन थानाध्यक्ष आशीष कुमार, आनंदपुर ओपी अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार व सूइया ओपी अध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा अपने–अपने क्षेत्रे में अर्द्धसैनिक बलों व ऐंटी लैंडमाइंस वाहनों के साथ मुस्तैद व अलर्ट रहे.