आॅटो चालक को मारकर जख्मी किया, मामला दर्ज
बौंसी : थाना क्षेत्र के पपरवा निवासी आॅटो चालक रंजन कुमार यादव के साथ सरैया के दो युवकों ने मारपीट कर रुपये छिन लिया. इस संबंध में पीड़ित चालक ने बौंसी थाना व बंधुआकुराबा ओपी में आवेदन देकर कारवाई की मांग की है. आवेदन में बताया गया है कि सरैया गांव के काली यादव के […]
बौंसी : थाना क्षेत्र के पपरवा निवासी आॅटो चालक रंजन कुमार यादव के साथ सरैया के दो युवकों ने मारपीट कर रुपये छिन लिया. इस संबंध में पीड़ित चालक ने बौंसी थाना व बंधुआकुराबा ओपी में आवेदन देकर कारवाई की मांग की है. आवेदन में बताया गया है कि सरैया गांव के काली यादव के पुत्र कुंदन यादव व राजेश यादव ने उनके साथ रंगदारी को लेकर मारपीट की. साथ रुपये, गले का चैन व मोबाइल छिन लिया. जख्मी का इलाज बौंसी अस्पताल में किया गया.