पांच पुलिस पदाधिकारी हुए इधर से उधर

कटोरिया : एसपी डाॅ सत्यप्रकाश ने अपराध नियंत्रण के दृष्टिकोण से जिले के पांच पुलिस पदाधिकारियों को इधर से उधर किया है. इसमें कटोरिया थाना में पदस्थापित कनीय अवर निरीक्षक मुरारी कुमार को जयपुर ओपी का कनीय अवर निरीक्षक बनाया गया है. लंबे समय से बड़ी जिम्मेवारी मिलने का इंतजार कर हरे कअनि मुरारी कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2016 5:57 AM

कटोरिया : एसपी डाॅ सत्यप्रकाश ने अपराध नियंत्रण के दृष्टिकोण से जिले के पांच पुलिस पदाधिकारियों को इधर से उधर किया है. इसमें कटोरिया थाना में पदस्थापित कनीय अवर निरीक्षक मुरारी कुमार को जयपुर ओपी का कनीय अवर निरीक्षक बनाया गया है. लंबे समय से बड़ी जिम्मेवारी मिलने का इंतजार कर हरे कअनि मुरारी कुमार को फरवरी के अंतिम सप्ताह में गुड न्यूज मिलने की प्रबल संभावना है. वर्तमान जयपुर ओपीध्यक्ष अर्जुन सिंह आगामी 26 फरवरी को अवकाश प्राप्त कर रहे हैं. चर्चा है कि इसके बाद अवर निरीक्षक मुरारी कुमार को ही जयपुर ओपी की बागडोर सौंपी जायेगी.

इसके अलावा पुलिस केंद्र बांका से पुलिस अवर निरीक्षक बसंत कुमार सिंह को रजौन थाना, पुलिस केंद्र बांका से यज्ञनारायण राय को बौंसी थाना, धोरैया थाना के पुअनि महेश सिंह को प्रभारी सदर एवं सेशन कोर्ट बांका और कटोरिया पुलिस इंस्पेक्टर कार्यालय में पदस्थापित सअनि अशोक कुमार सिंह को धोरैया थाना भेजा गया है. उक्त सभी पुलिस पदाधिकारियों को शीघ्र ही संबंधित थाना में योगदान देकर अधोहस्ताक्षरी को रिपोर्ट करने को कहा गया है.

Next Article

Exit mobile version