यातायात बहाली में छूट रहा पसीना

कटोरिया : अतिक्रमणकारियों की गिरफ्त में कैद कटोरिया बाजार में यातायात बहाल रखने में स्थानीय पुलिस पदाधिकारियों का प्रतिदिन पसीना छूट रहा है़ कटोरिया-बांका, कटोरिया-देवघर व कटोरिया-बेलहर मुख्य सड़क मार्ग पर प्रत्येक दिन हजारों की संख्या में गुजरने वाले छोटी-बड़ी गाडि़यों को सिर्फ कटोरिया बाजार पार करने में काफी फजीहत का सामना करना पड़ता है़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2016 7:58 AM
कटोरिया : अतिक्रमणकारियों की गिरफ्त में कैद कटोरिया बाजार में यातायात बहाल रखने में स्थानीय पुलिस पदाधिकारियों का प्रतिदिन पसीना छूट रहा है़ कटोरिया-बांका, कटोरिया-देवघर व कटोरिया-बेलहर मुख्य सड़क मार्ग पर प्रत्येक दिन हजारों की संख्या में गुजरने वाले छोटी-बड़ी गाडि़यों को सिर्फ कटोरिया बाजार पार करने में काफी फजीहत का सामना करना पड़ता है़
देवघर रोड में दादी बगीचा तक, बांका रोड में कंचनगली मोड़ तक और सूइया रोड में कॉलेज तक अतिक्रमणकारियों का पक्की सड़क के किनारे तक कब्जा है़ फल, सब्जी, बक्सा, कुर्सी, श्रृंगार, चूड़ी, चाय, नास्ता से लेकर कई किराना दुकान की सामग्री भी पक्की नाला पार कर सड़क किनारे तक सजायी जाती है़ इस परिस्थिति में ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न होती है तो कोई आश्चर्य की बात नहीं है़
इसके अलावा तीनों रोड में बस स्टैंड के निकट ऑटो व छोटी गाड़ियों की होने वाली अवैध पार्किंग से भी जाम की समस्या उत्पन्न होती है़ जहां-तहां गाड़ियों को खड़ी किये जाने से बड़ी मालवाहक व सवारी बसों को आवागमन में काफी कठिनाई होती है़ चंद मिनट ही जाम लगने से सभी रोड में वाहनों की लंबी कतार लग जाती है़ इस विकट स्थिति में आवागमन बहाल रखना पुलिस पदाधिकारियों वजवानों के लिए काफी मुश्किल हो जाता है़ जब तक अतिक्रमण के खिलाफ यहां व्यापक पैमाने पर अभियान नहीं चलाया जायेगा, तब तक जाम की समस्या से मुक्ति मिलना असंभव है़

Next Article

Exit mobile version