विरोध . ग्रामीणों ने विद्यालय में गड़बड़ी का लगाया आरोप

शिक्षिका के खिलाफ किया प्रदर्शन न्यू प्राथमिक विद्यालय कालाहजारी में अनियमितता के खिलाफ ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया़ ग्रामीणों ने कहा कि यहां 18 लाख की लागत से गुणवत्ताविहीन काम हो रहा है. आक्रोशितों ने कहा कि अिधकारियों द्वारा मामले की जांच नहीं जाती है. जयपुर : नक्सल प्रभावित जयपुर ओपी क्षेत्र के जयपुर पंचायत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2016 6:21 AM

शिक्षिका के खिलाफ किया प्रदर्शन

न्यू प्राथमिक विद्यालय कालाहजारी में अनियमितता के खिलाफ ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया़ ग्रामीणों ने कहा कि यहां 18 लाख की लागत से गुणवत्ताविहीन काम हो रहा है. आक्रोशितों ने कहा कि अिधकारियों द्वारा मामले की जांच नहीं जाती है.
जयपुर : नक्सल प्रभावित जयपुर ओपी क्षेत्र के जयपुर पंचायत अंतर्गत न्यू प्राथमिक विद्यालय कालाहजारी में व्याप्त अनियमितता के खिलाफ बुधवार को ग्रामीणों ने जम कर विरोध प्रदर्शन किया़ पदस्थापित शिक्षिका मनोरमा देवी के खिलाफ ग्रामीणों ने भड़ास निकाली़ ग्रामीणों ने कहा कि यहां लगभग अठारह लाख की लागत से गुणवत्ताविहीन काम हो रहा है. पिछले छह साल से बच्चों के नाम पर छात्रवृति व पोशाक राशि की लूट मची है़
इसमें स्थानीय अधिकारियों की मिली भगत से इंकार नहीं किया जा सकता़ विद्यालय भवन निर्माण में लोकल मिट्टी युक्त बालू लगाये जाने से दोनों कमरे की छत में धसान हो गया है. दोनों मामलों में आज तक किसी भी अधिकारियों द्वारा जांच व कार्रवाई नहीं की गयी है.
शिक्षिका अपनी िजद पर अड़ी रही:
बाद मेंं पहुंचे एमडीएम प्रभारी सुभाष कुमार के समक्ष भी शिक्षिका अपनी जिद पर अड़ी रही़ प्रभारी ने शिक्षिका की मनमानी पर आगे रिपोर्ट करने की बात कही़ साथ ही साल भर से उपर लंबित रसोई घर को दस दिनों के अंदर तैयार करने की चेतावनी दी़ जबकि शिक्षिका ने अधिकारी को कहा कि पूरे विद्यालय को एक साथ तैयार किया जायेगा़ शिक्षिका से बच्चों की संख्या पूछे जाने पर बताया कि याद नहीं, पंजी घर पर है़ ग्रामीणों ने बताया कि इस शिक्षिका की मनमानी एवं दबंगई से सभी अभिभावक त्रस्त हैं. प्रखंड स्तरीय शिक्षा विभाग के अधिकारी का भी समर्थन इस शिक्षिका को प्राप्त है़

Next Article

Exit mobile version