रेल बजट 2016. रेल किराया नहीं बढ़ने से राहत, नहीं हुई नयी घोषणा
बांका जिले के लिए कुछ भी नहीं रेल बजट में बांका जिले की परियोजनाओं की उपेक्षा से लोग निराश हैं. कई नई योजना शुरू करने की भी घोषणा नहीं की है. बांका जंकशन की यात्री सुविधा बढ़ाने की भी कोई चर्चा नहीं की गयी. यहां यार्ड बनाने की मांग भी पूरी नहीं हुई. बांका : […]
बांका जिले के लिए कुछ भी नहीं
रेल बजट में बांका जिले की परियोजनाओं की उपेक्षा से लोग निराश हैं. कई नई योजना शुरू करने की भी घोषणा नहीं की है. बांका जंकशन की यात्री सुविधा बढ़ाने की भी कोई चर्चा नहीं की गयी. यहां यार्ड बनाने की मांग भी पूरी नहीं हुई.
बांका : रेल बजट 2016-17 बांका जिले के लिए सुखदायी नहीं रहा. बजट में इस जिले के लिए किसी नई परियोजना का जिक्र नहीं होने से यहां के लोग निराश हैं. लंबित एवं चालू परियोजनाओं के भी उद्धार का कोई उपबंध बजट में नहीं दिखा. यहां के लोग नई रेल बजट से कुछ ज्यादा ही उम्मीद पाले बैठे थे. इन उम्मीदों पर बजट प्रस्तावों के बाद मानो पानी फिर गया. हालांकि बजट में कई उपबंधों ने रेल यात्रियों को राहत भी दी है. लेकिन यहां के लोगों को जो उम्मीद थी.
वो पूरी नहीं होती देख लोगों के भाव उलट है. अब लोग सिर्फ यह संतोष कर लेने पर विवश है कि सब कुछ भगवान भरोसे ही होगा, लेकिन होगा. बांका जिले में चालू हालत में सिर्फ एक रेल परियोजना बांका – बाराहाट है. इस परियोजना के विकास की उम्मीद लोगों को थी. उम्मीद यह थी कि बांका स्टेशन जिसे जंकशन का दर्जा प्राप्त है पर सुविधाएं बढ़ेंगी. यह स्टेशन इस क्षेत्र का सबसे कम सुविधाओं वाला स्टेशन है. वर्षों से यहां यार्ड बनाये जाने की मांग होती रही है.
वासिंग पीट की स्थापना की भी चर्चा यहां समय – समय पर होती रही है. यह स्टेशन सुलतानगंज – देवघर के बीच निर्माणाधीन परियोजना को जोड़ने वाला है. बांका – देवघर के बीच शीघ्र ही रेल सेवा शुरू होने वाली है. ऐसे में स्टेशन पर दबाव बढ़ना स्वभाविक है, लेकिन यहां सुविधाएं नदारद है.