बारात से लौट रहे चालक की मौत
बैदाचक गांव के पास गुरुवार की शाम एक स्कॉर्पियो चालक की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गयी. मतृक की पहचान एनुल अंसारी, घर सादपुर, फुल्लीडुमर के रुप में हुई. पंजवारा : थाना क्षेत्र के बैदाचक गांव के पास गुरुवार की देर शाम एक स्कॉर्पियो चालक की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गयी. थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार […]
बैदाचक गांव के पास गुरुवार की शाम एक स्कॉर्पियो चालक की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गयी. मतृक की पहचान एनुल अंसारी, घर सादपुर, फुल्लीडुमर के रुप में हुई.
पंजवारा : थाना क्षेत्र के बैदाचक गांव के पास गुरुवार की देर शाम एक स्कॉर्पियो चालक की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गयी. थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार के मुताबिक, स्कॉर्पियो चालक बारात से वापस आ रहा था. बैदाचक गांव के समीप पहुंचने के बाद उसने छाती में दर्द की बात कही.
इसके बाद स्थानीय लोगों ने पंजवारा से चिकित्सक को बुला कर उसे प्राथमिक उपचार देने का प्रयास किया. लेकिन चिकित्सक ने जांचोपरांत उसे मृत घोषित कर दिया. वाहन पर मिले कागजात के अनुसार, मृतक का नाम एनुल अंसारी, घर सादपुर, फुल्लीडुमर के रुप में पहचान की गयी. वाहन संख्या बीआर 10 टी 1103 है. जबकि वाहन स्वामी का नाम संजीव शर्मा बताया जा रहा है.