जाम देख कर कांपते हैं हाड़
बांका : किसी भी शहर का ट्रैफिक फ्लो वहां की प्रशासनिक व्यवस्था की स्थिति बयां करता है. साथ ही साथ लोगों का सिविक सेंस भी दर्शाता है. शहर में सड़क का जाम होना अब रोजमर्रा की बात है. ऐसे में पहली बार बांका आने वाले लोगों के मन में शहर के प्रति क्या छवि बनती […]
बांका : किसी भी शहर का ट्रैफिक फ्लो वहां की प्रशासनिक व्यवस्था की स्थिति बयां करता है. साथ ही साथ लोगों का सिविक सेंस भी दर्शाता है. शहर में सड़क का जाम होना अब रोजमर्रा की बात है. ऐसे में पहली बार बांका आने वाले लोगों के मन में शहर के प्रति क्या छवि बनती है यह समझा जा सकता है. शहर में आये दिन लगनेवाले जाम से ऑफिस जानेवाले कर्मचारियों से लेकर स्कूली बच्चों और अस्पताल जा रहे बीमारों तक की शामत आ जाती है.
जाम के कारण लोग मिनटों में तय होनेवाली दूरी घंटों में तय करने को मजबूर हैं. शहर में प्रवेश करते ही शिवाजी चौक पर जाम लगता है, तो कभी पोस्ट ऑफिस, अलीगंज, भागलपुर बस स्टैंड एवं नया टोला मोड़ के समीप जाम रहता है. कारण कई हैं. कहीं सड़क का अतिक्रमण किया जाना, तो कहीं ट्रैफिक संचालन की समुचित व्यवस्था नहीं होना, तो कहीं सड़कें संकीर्ण होना जाम के प्रमुख कारण हैं. इसके अलावा आम लोगों को ट्रैफिक की जानकारी नहीं होना बेतरतीब वाहन चलाना और गलत ढंग से गाड़ी पार्क करना भी जाम के कारणों में शामिल है.