18 ओवरलोडेड ट्रक जब्त, 5 लाख की जुर्माना वसूली
बांका : बांका कटोरिया रोड पर रविवार को तड़के एक अभियान में जिला परिवहन पदाधिकारी ने बालू लदे 18 ओवर लोड ट्रकों को जब्त कर लिया. ये सभी ट्रक कटोरिया की ओर से बांका की तरफ आ रहे थे. इन्हें घात लगाकर कब्जे में किया गया. जब्त ट्रकों से 5 लाख रुपये की जुर्माना राशि […]
बांका : बांका कटोरिया रोड पर रविवार को तड़के एक अभियान में जिला परिवहन पदाधिकारी ने बालू लदे 18 ओवर लोड ट्रकों को जब्त कर लिया. ये सभी ट्रक कटोरिया की ओर से बांका की तरफ आ रहे थे.
इन्हें घात लगाकर कब्जे में किया गया. जब्त ट्रकों से 5 लाख रुपये की जुर्माना राशि वसूल की गयी है. जिले में ओवर लोड ट्रकों एवं ट्रैक्टरों के खिलाफ विभागीय अभियान जारी है. पिछले एक सप्ताह के दौरान जिले में की गयी विभिन्न कार्रवाईयों के बाद परिवहन विभाग ने ओवर लोड ट्रकों और ट्रैक्टरों से 30 लाख रुपये की जुर्माना राशि वसूल की है. डीटीओ मुकेश प्रसाद ने बताया कि रविवार को तड़के चलाये गये अभियान में बांका थाना की पुलिस का भी महत्वपूर्ण सहयोग रहा. यह अभियान गुरिल्ला नीति के तहत चलाया गया.
आम तौर पर उनके मुवमेंट की जानकारी ओवर लोड वाहनों के चालकों को हो जाती है जिससे वे बच निकलते है. लेकिन रविवार को तड़के चलाये गये अभियान में उनकी नई गुरिल्ला नीति कारगर रही. फलस्वरूप एक साथ 18 ओवर लोड ट्रक जब्त किये जा सके. सभी ट्रकों पर निर्धारित सीमा से ज्यादा बालू लदे है.