चार वर्षीय राजबीर ने दी पिता को मुखाग्नि

कटोरिया : मारपीट की घटना में मृत युवा कपड़ा दुकानदार राजीव कुमार गुप्ता के शव को बांका में पोस्टमार्टम कराये जाने के बाद बुधवार की शाम दरभाषण नदी घाट पर अंतिम संस्कार किया गया़ गमगीन माहौल में जब मृतक के चार वर्षीय मासूम पुत्र राजबीर ने कोमल हाथों से मुखाग्नि दी, तो उपस्थित लोगों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2016 1:33 AM

कटोरिया : मारपीट की घटना में मृत युवा कपड़ा दुकानदार राजीव कुमार गुप्ता के शव को बांका में पोस्टमार्टम कराये जाने के बाद बुधवार की शाम दरभाषण नदी घाट पर अंतिम संस्कार किया गया़ गमगीन माहौल में जब मृतक के चार वर्षीय मासूम पुत्र राजबीर ने कोमल हाथों से मुखाग्नि दी, तो उपस्थित लोगों की आंखें छलछला गयी़ इधर मृतक की पत्नी नीतू देवी की दहाड़ व क्रंदन से समूचा मुहल्ला दहल रहा था़

ज्ञात हो कि नीतू ने दो सप्ताह पहले ही एक पुत्र को जन्म दिया था, जिसे राजीव जी भर कर अपने गोद में खेला भी नहीं पाया था़ मृतक के वृद्ध पिता चंद्रिका साह, भाई उत्तम साह, भाभी आशा देवी, छोटा भाई संजीव साह आदि का रो-रोकर बुरा हाल है़ कटोरिया बाजार के संतोष केशरी, अशोक केशरी, शिवपूजन वर्णवाल, रंजीत साह, संजय गुप्ता, उदय गुप्ता, अमृत राज, रिंकू राज, भरत वर्णवाल आदि ने इस हत्याकांड के सभी फरार अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी करने की मांग पुलिस से की है़

इससे पहले पटना से कटोरिया शव पहुंचने के बाद थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार भारती, अवर निरीक्षक परीक्षित पासवान, कांड के अनुसंधानकर्ता उमाशंकर सिंह, सअनि रंजीत मिश्रा आदि मौके पर पहुंचे़ पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु बांका भेजा़ थानाध्यक्ष ने बताया कि इस कांड में धारा 307 के तहत दर्ज प्राथमिकी में अब धारा 302 भी जोड़ी जायेगाी

Next Article

Exit mobile version