तीन दर्जन से अधिक ओवरलोडेड ट्रक जब्त
बांका : ओवरलोडेड ट्रकों की आवाजाही पर पूर्णत: रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह कटिबद्ध है. इसी दौरान बुधवार की देर शाम अधिकारियों की एक टीम ने कटोरिया-बांका मुख्य मार्ग पर पीबीएस कॉलेज के पास ओवरलोडेड ट्रकों की जांच की. इसमें तीन दर्जन से अधिक बालू व छर्री लदे ओवरलोडेड वाहनों को पकड़ा […]
बांका : ओवरलोडेड ट्रकों की आवाजाही पर पूर्णत: रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह कटिबद्ध है. इसी दौरान बुधवार की देर शाम अधिकारियों की एक टीम ने कटोरिया-बांका मुख्य मार्ग पर पीबीएस कॉलेज के पास ओवरलोडेड ट्रकों की जांच की. इसमें तीन दर्जन से अधिक बालू व छर्री लदे ओवरलोडेड वाहनों को पकड़ा गया.
गाड़ियों की जांच कर रहे अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी मुकेश प्रसाद, एसडीपीओ शशि शंकर कुमार, मोटर यान नियंत्रक सिद्धार्थ शंकर त्रिपाठी ने बताया कि 100 से ज्यादा ओवरलोडेड ट्रकों के गुजरने की सूचना थी. इसको लेकर ही यह जांच अभियान चलाया गया है.
हालांकि ओवरलोडेड वाहनों की जांच प्रतिदिन चलती ही रहती है. मालूम हो कि ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेशानुसार बिहार में बालू के उठाव पर पूर्णत: रोक लगा दी गयी है. इससे बिहार सहित अन्य प्रांतों में बालू की पूर्ति के लिए झारखंड राज्य से बालू का उठाव किया जा रहा है.