11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहल. अधिकारियों ने किया देवघर-बांका रेलखंड का निरीक्षण

बांका-देवघर के बीच जल्द चलेगी ट्रेन : एडीआरएम देवघर-बांका रेलखंड भाया कटोरिया की रेल लाइन व स्टेशनों का गुरुवार को आसनसोल डिवीजन के अिधकारियों के निरीक्षण किया. िनरीक्षण के दौरान एडीआरएम ने कहा कि आठ व नौ मार्च को देवघर-बांका भाया कटोरिया रेलखंड का सीआरएस निरीक्षण होगा़ इसके बाद परिचालन की तिथि घोिषत कर दी […]

बांका-देवघर के बीच जल्द चलेगी ट्रेन : एडीआरएम
देवघर-बांका रेलखंड भाया कटोरिया की रेल लाइन व स्टेशनों का गुरुवार को आसनसोल डिवीजन के अिधकारियों के निरीक्षण किया. िनरीक्षण के दौरान एडीआरएम ने कहा कि आठ व नौ मार्च को देवघर-बांका भाया कटोरिया रेलखंड का सीआरएस निरीक्षण होगा़ इसके बाद परिचालन की तिथि घोिषत कर दी जायेगी.
कटोरिया : देवघर-बांका रेलखंड भाया कटोरिया की रेल लाइन व स्टेशनों का गुरुवार को आसनसोल डिवीजन के मुख्य अभियंता डीके गुप्ता, एडीआरएम इशाक खान एवं सीनियर डीओएम अविनाश कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया़ तीन बोगी वाले रेलवे के विशेष सैलून से पहुंचे रेल अधिकारियों ने चांदन स्टेशन,
हिरणा हॉल्ट, कटोरिया स्टेशन, करझौंसा हॉल्ट व बांका स्टेशन का निरीक्षण किया़ इस क्रम में रेल लाइन की अद्यतन स्थिति, सिग्नल की वायरिंग, पैनल रूम, स्टेशन मास्टर कक्ष, टिकट काउंटर, रंग-रोगन के कार्य, झरना, पौरोपण, सौंदर्यीकरण व यात्रियों के लिए बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था आदि का जायजा लिया गया़ कटोरिया स्टेशन पर पत्रकारों से बातचीत के क्रम में एडीआरएम इशाक खान ने बताया कि आगामी 8 व 9
मार्च को देवघर-बांका भाया कटोरिया रेलखंड का सीआरएस निरीक्षण होगा़ कमीशन ऑफ रेलवे सेफ्टी द्वारा सभी तैयारियों पर संतोष व्यक्त करने के बाद रेल परिचालन हेतु इस रेल लाइन को खोल दिया जायेगा़ रेल सफर की शुरुआत की तिथि का भी निर्धारण सीआरएस के बाद ही होगा़
बांका-देवघर रेलखंड पर लंबी दूरी की गाड़ी मिलने की संभावना का जवाब देते हुए एडीआरएम ने कहा कि रेल परिचालन के बाद प्राप्त राजस्व के आधार पर ही गाडि़यों की संख्या बढ़ायी जायेगी़ फिलहाल चांदन में प्रतिदिन मात्र 250 रूपये का राजस्व प्राप्त हो रहा है़ इस मौके पर टीटीई चौधरी, आरपीएफ इंस्पेक्टर जसीडीह डीके पांडेय, आरपीएफ एसआइबी मनोज कुमार सिंह के अलावे रेलवे के कई अधिकारी व कर्मी मौजूद थे़ कटोरिया स्टेशन पर करीब एक घंटा अधिकारियों की टीम ने निरीक्षण किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें