अमरपुर : गला रेत कर वृद्ध की हत्या

अमरपुर : थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव में एक बुजुर्ग की गला रेत कर हत्या कर दी गयी. घटना रिलांयस टावर के पास की है. मृतक का नाम कुमोद मंडल था. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक का बारह वर्षीय पुत्र राम जी भी उसी के साथ सोया हुआ था. सुबह जगने के बाद उसने देखा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 5, 2016 8:21 AM
अमरपुर : थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव में एक बुजुर्ग की गला रेत कर हत्या कर दी गयी. घटना रिलांयस टावर के पास की है. मृतक का नाम कुमोद मंडल था. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक का बारह वर्षीय पुत्र राम जी भी उसी के साथ सोया हुआ था.
सुबह जगने के बाद उसने देखा कि उसके व पिता के शरीर पर खून का छिंटा लगा हुआ था. खून का धब्बा देख पुत्र ने घटना की
जानकारी आस पड़ोस के लोगों को दी. स्थानीय लोगों ने देखा कि कुमोद मंडल की गला रेत कर हत्या कर दी गयी है. ग्रामीणों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी.
जान मारने की दी थी धमकी
प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष रमेश कुमार व अन्य अधिकारी सुरक्षा बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की. बाद में पड़ताल के लिए फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और जांच के लिए नमूने इकट्ठे किये.
घटना को लेकर मृतक की पत्नी सुदेवी देवी ने प्राथमिकी दर्ज करायी. उन्होंने दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि वह बुधवार को ममेरी ननद के यहां श्राद्ध कार्यक्रम में भदरा गांव गयी थी. घटना की सूचना पाकर वह घर लौटी.
उसने आरोप लगाया है कि गांव के ही भोला मंडल से घर बनाने के दौरान विवाद हुआ था. इसके बाद उसने जान मारने की धमकी भी दी थी. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है. अब तक किसी की गिरफ्तारी की खबर नहीं है.

Next Article

Exit mobile version