पहले दिन पांच प्रत्याशियों ने भरा परचा

कटोरिया : पंचायत चुनाव 2016 के तीसरे चरण में कटोरिया प्रखंड मुख्यालय में बुधवार से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई़ पहले दिन एक महिला समेत कुल पांच उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया़ मुखिया व वार्ड सदस्य पद के लिए दो-दो एवं पंच सदस्य पद के लिए एक नामांकन भरे गये़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2016 4:54 AM

कटोरिया : पंचायत चुनाव 2016 के तीसरे चरण में कटोरिया प्रखंड मुख्यालय में बुधवार से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई़ पहले दिन एक महिला समेत कुल पांच उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया़ मुखिया व वार्ड सदस्य पद के लिए दो-दो एवं पंच सदस्य पद के लिए एक नामांकन भरे गये़

मुखिया पद पर बसमत्ता पंचायत से मुसलिम अंसारी व लकरामा पंचायत से तालो यादव ने नामांकन-पत्र दाखिल किया़ जबकि वार्ड सदस्य पद पर देवासी पंचायत के वार्ड नंबर चार से पवन कुमार यादव व बड़वासिनी पंचायत के वार्ड नंबर सात से तेजो रविदास ने पर्चा भरा़ वहीं पंच सदस्य पद पर बड़वासिनी पंचायत के वार्ड नंबर आठ से निशिला देवी ने नामांकन पत्र दाखिल किया़ नामांकन पत्र दाखिल करने हेतु प्रखंड परिसर में कुल सात काउंटर बनाये गये हैं.

मुखिया, सरपंच व पंचायत समिति सदस्य पद हेतु एक-एक काउंटर हैं. जबकि वार्ड व पंच सदस्य पद हेतु दो-दो काउंटर बनाये गये हैं. मुखिया पद का नामांकन सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह जीपीएस नवीन कुमार जमुआर, सरपंच पद हेतु बीसीओ प्रमोद कुमार, पंचायत समिति सदस्य पद हेतु अंचलाधिकारी विजय कुमार गुप्ता, वार्ड सदस्य काउंटर पर बीइओ अशोक कुमार व एमओ मनोज कुमार एवं पंच सदस्य काउंटर पर बीएओ प्रहलाद मिश्र व सीडीपीओ निवेदिता सेन को प्रतिनियुक्त किया गया है़ सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्रखंड मुख्यालय के प्रवेश द्वार पर बैरियर लगाये गये हैं. जबकि जगह-जगह बैरिकेडिंग भी की गयी है़

15 मार्च तक दाखिल होंगे नामांकन: कटोरिया प्रखंड में पंचायत चुनाव के विभिन्न पदों पर आगामी 15 मार्च तक नामांकन पत्र दाखिल किये जायेंगे़ 18 मार्च को नामांकन पत्रों की अंतिम समीक्षा होगी़ 21 मार्च तक अभ्यर्थी नामांकन-पत्र वापस ले सकेंगे़ उसी दिन मैदान में डटे प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिये जायेंगे़ मतदान 2 मई को होंगे़
दो दिनों में पांच सौ अभ्यर्थियों ने कटाया एनआर: नामांकन-पत्र दाखिल करने हेतु दो दिनों के दौरान लगभग पांच सौ अभ्यर्थियों ने एनआर कटाया़ एनआर कटाने हेतु प्रखंड परिसर में कुल सात काउंटर बनाये गये हैं. मुखिया पद हेतु 97 प्रत्याशियों ने अब तक एनआर कटाया है़ जबकि पंचायत समिति सदस्य पद हेतु 83, सरपंच पद पर 45, वार्ड सदस्य पद पर 197 व पंच सदस्य पद हेतु 85 अभ्यर्थियों ने एनआर कटाया़

Next Article

Exit mobile version