दुखद. दो गृहस्वामी भी झुलसे, पांच लाख की क्षति

अगलगी में चार घर जले हड़हार पंचायत अंतर्गत पंजरपट्टा गांव में बुधवार की शाम करीब पांच बजे हुए अगलगी में चार घर जल गये़ काफी मशक्कत से करीब ढाई घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका़ इस अगलगी में डेढ़ लाख रूपये नकदी, मोटरसाइकिल समेत लगभग पांच लाख से भी अधिक की संपत्ति का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2016 4:55 AM

अगलगी में चार घर जले

हड़हार पंचायत अंतर्गत पंजरपट्टा गांव में बुधवार की शाम करीब पांच बजे हुए अगलगी में चार घर जल गये़ काफी मशक्कत से करीब ढाई घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका़ इस अगलगी में डेढ़ लाख रूपये नकदी, मोटरसाइकिल समेत लगभग पांच लाख से भी अधिक की संपत्ति का नुकसान होने का अनुमान है़
कटोरिया : पंजरपट्टा गांव में बुधवार की शाम करीब पांच बजे हुए अगलगी की घटना में कामेश्वर यादव, खीरो यादव, अंबिका यादव व सहोदर यादव गृहस्वामी पीड़ित हैं. इस घटना में गृहस्वामी खीरो यादव के घर में पोती की शादी के लिए टीन में रखे डेढ़ लाख रुपये भी जल गये. आग बुझाने के क्रम में दो गृहस्वामी कामेश्वर व खीरो बुरी तरह से जख्मी भी हो गये़
दोनों घायलों को एंबुलेंस से रेफरल अस्पताल लाया गया़ अग्निकांड में नकदी के अलावा सुजुकी मोटरसाइकिल, जेवरात, जमीन के कागजात, एक बकरी, धान, चावल, कपड़ा, बर्तन आदि जल कर राख हो गये. आग लगने का कारण चूल्हे की चिंगारी से पुआल में आग लगना बताया जा रहा है़ घटना की सूचना मिलते ही बीडीओ प्रेमप्रकाश, सीओ विजय कुमार गुप्ता, राजद नेता सत्तन यादव, पूर्व मुखिया अशोक यादव, चिरंजीव यादव, दिलीप यादव आदि घटनास्थल पर पहुंचे.
आग लगने की सूचना पर थाना से पहुंची मिनी दमकल गाड़ी का पानी तुरंत ही खत्म हो जाने पर जिला मुख्यालय से बड़ी दमकल गाड़ी आयी. करीब साढ़े सात बजे आग पर पूरी तरह से काबू पाया जा सका़ इससे पहले ग्रामीणों ने पंपिंग सेट चलाकर आग को गांव के अन्य घरों में फैलने से रोका़

Next Article

Exit mobile version