विष्णु यज्ञ की तैयारी अंतिम चरण में

108 प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में जुटे हैं मूर्तिकार कोचाधाम : प्रखंड अंतर्गत पुरन्दाहा पंचायत के पुरन्दाहा गांव में 15 मार्च से शुभारंभ होन ेवाली श्रीश्री108 महाविष्णु यज्ञ की सारी तैयारियां लगभग अंतिम चरण में है. 21 फीट उंची भगवान विष्णु के विराट रूप की प्रतिमा एवं भगवान विष्णु के विभिन्न अवतार सहित 108 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2016 5:46 AM

108 प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में जुटे हैं मूर्तिकार

कोचाधाम : प्रखंड अंतर्गत पुरन्दाहा पंचायत के पुरन्दाहा गांव में 15 मार्च से शुभारंभ होन ेवाली श्रीश्री108 महाविष्णु यज्ञ की सारी तैयारियां लगभग अंतिम चरण में है. 21 फीट उंची भगवान विष्णु के विराट रूप की प्रतिमा एवं भगवान विष्णु के विभिन्न अवतार सहित 108 प्रतिमाओं को अंतिम रूपदेने में मूर्तिकार दिन रात एक करके मेहनत जारी रखा है.वहीं ग्रामीणों द्वारा यज्ञ स्थल पर सौंदर्यीकरण साज सज्जा व प्रतिमा पंडाल के निर्माण में चार माह से लगे ग्रामीणों के श्रम दान से कार्य पूर्ण किया जा रहा है. यज्ञ का मुख्य आकर्षण केंद्र स्थल भगवान विष्णु का विराट रूप प्रतिमा,
वैष्णो देवी माता का गुफा,राजा हरिश्चंद्र का समशान घाट आदि जो मूर्तिकारों द्वारा अपने कला के द्वारा सजीवता प्रदान करने का प्रयास किया गया है.वहीं संघ पुरन्दाहा यज्ञ आयोजन कर्ता अध्यक्ष हरिश्चचंद्र मंडल, सचिव दीपक कुमार मंडल, अवध कुमार, प्रमोद कुमार, गौरव मंडल, ब्रह्मदेव मंडल, दिल चंद्र, दुलारचंद्र,मानिक चंद, इंदर लाल, डा अयोध्या, डा नंद लाल, सरयू मंडल, राम प्रसाद, कृष्ण मोहन, गुखरू,गुलाब चंद, ओम प्रकाश, कोषाध्यक्ष मोहन लाल सहित अन्य ग्रामीण के लगातार कड़ी मेहनत व लगन से इस महान यज्ञ करने का साहस किया गया.
उन्होंने बताया यज्ञ 15 मार्च से 21 मार्च तक 24 कीर्तन मंडली के सहयोग से अखंड एक नाम जाप एवं सरल संत श्री प्रमोद गोस्वामी पूर्णिया द्वारा भागवत कथा वाचन किया जायेगा. यज्ञ स्थल किशनगंज, अररिया एवं पूर्णिया जिले के संगम पर कनकई नदी के पश्चिम घाट पर बसे पुरन्दाहा के मनोरम स्थल पर आयोजन किया गया है. जहां भारी संख्या में आने वाले भक्त जनों के विभिन्न मुख्य सुविधा के लिए बिजली, पानी, रात्रि विश्राम, भोजन आदि की सुंदर व्यवस्था को लेकर ग्रामीण कार्य पूर्ण करने में व्यस्त देखे गये.

Next Article

Exit mobile version