सूबे का लीडर बन सकता है बांका

बटेर पालन बटेर पालन सह अंडा उत्पादन के क्षेत्र में उल्लेखनीय सफलता के लिए सम्मानित हुआ बांका का किसान बांका : बटेर पालन व्यवसाय की सफलता का परचम फहराने वाला बांका जिला इस व्यवसाय के क्षेत्र में सूबे का लीडर बन सकता है. विगत 12 एवं 13 मार्च को आलू अनुसंधान केंद्र, आईसीएआर कॉम्पलेक्स, पटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2016 6:21 AM

बटेर पालन

बटेर पालन सह अंडा उत्पादन के क्षेत्र में उल्लेखनीय सफलता के लिए सम्मानित हुआ बांका का किसान
बांका : बटेर पालन व्यवसाय की सफलता का परचम फहराने वाला बांका जिला इस व्यवसाय के क्षेत्र में सूबे का लीडर बन सकता है. विगत 12 एवं 13 मार्च को आलू अनुसंधान केंद्र, आईसीएआर कॉम्पलेक्स, पटना में रूरल लाइवलीहुड सिक्यूरिटी थ्रू इनोवेटिव एग्री-इंटरप्रेनियरशिप के दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में बांका के किसान ने इस व्यवसाय में अपनी सफलता का लोहा मनवाया. बांका जिला अंतर्गत विशनपुर गांव के दीपक कुमार को बटेर पालन सह अंडा उत्पादन के क्षेत्र में उल्लेखनीय सफलता अर्जित करने के लिए पुरस्कृत किया गया.
सम्मेलन में बिहार सरकार के ग्रामीण विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने उन्हें बेस्ट एग्री इंटरप्रेनियर आवार्ड 2016 देकर सम्मानित किया. इस मौके पर बिहार किसान आयोग के अध्यक्ष डा. आरसीपी सिन्हा भी मौजूद थे. मौके पर दीपक ने अपनी उस प्रयोग यात्रा का विवरण भी पेश किया जिसकी बदौलत उन्हें बटेर पालन एवं अंडा उत्पादन के क्षेत्र में सफलता मिली. ज्ञात हो कि दीपक को इससे पहले बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर द्वारा विगत 4-6 मार्च को आयोजित तीन दिवसीय किसान मेले के दौरान भी इसी विषय पर कुलपति डा. अजय कुमार सिंह द्वारा नवाचार कृषक सम्मान से नवाजा जा चुका है.

Next Article

Exit mobile version