एक सप्ताह में करें खाद्यान्न का उठाव व वितरण: डीएम

जिला खाद्य एवं आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक में लंबित जन शिकायतों के निष्पादन पर जोर बांका : जिलाधिकारी निलेश देवरे ने राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक एवं संबंधित पदाधिकारियों को सख्त हिदायत की है कि खाद्यान्न का उठाव एवं वितरण एक सप्ताह के अंदर सुनिश्चित करें. जिला आपूर्ति टॉस्क फोर्स की शनिवार शाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2016 6:25 AM

जिला खाद्य एवं आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक में लंबित जन शिकायतों के निष्पादन पर जोर

बांका : जिलाधिकारी निलेश देवरे ने राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक एवं संबंधित पदाधिकारियों को सख्त हिदायत की है कि खाद्यान्न का उठाव एवं वितरण एक सप्ताह के अंदर सुनिश्चित करें. जिला आपूर्ति टॉस्क फोर्स की शनिवार शाम यहां हुई बैठक में डीएम ने जिले में खाद्यान्न के उठाव एवं वितरण की प्रक्रिया की धीमी प्रगति पर गंभीर असंतोष व्यक्त करते हुए यह निर्देश जारी किया. डीएम ने कहा कि सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी उठाव एवं वितरण के दिन ही जनवितरण प्रणाली दुकानों की जांच का प्रतिवेदन फोटोग्राफ के साथ समर्पित करें.
इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. कूपन वितरण की समीक्षा के दौरान डीएम ने अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि प्रखंडवार सूची 2 अप्रैल तक समर्पित करना सुनिश्चित करें. साथ ही जांच में पायी गयी अनियमितता के विरुद्ध कार्रवाई का भी निर्देश उन्होंने दिया. बैठक में जन शिकायतों के लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए कहा गया कि प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अमरपुर के पास 18 एवं बांका के पास 19 सहित जिले के शेष प्रखंडों के आपूर्ति पदाधिकारियों के पास जन शिकायतों के जो मामले लंबित हैं, एक सप्ताह के अंदर उनका निष्पादन करते हुए रिपोर्ट समर्पित करें. बैठक में डीएम ने प्रखंडवार एसएफसी गोदामों की भी समीक्षा की एवं गोदामों को बिल्कुल नियमानुसार संचालित करने का निर्देश दिया. बैठक में अपर समाहर्ता एमएच रहमान, एसडीओ अविनाश कुमार एवं जिला जनसंपर्क पदाधिकारी दिलीप सरकार सहित आपूर्ति से संबंधित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version