दर्जनों महुआ शराब भट्ठी ध्वस्त

सूबे में पूर्ण शराबबंदी की मुहिम के तहत जिले में लगातार पुलिस व आवकारी विभाग की छापेमारी जारी है. सोमवार को सोनो थाना क्षेत्र में अभियान चलाया गया. सोनो : अबैध तरीके से देसी शराब बनाने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए स्थानीय पुलिस ने प्रखंड के कई गांव के संभावित इलाकों में छापेमारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2016 4:23 AM

सूबे में पूर्ण शराबबंदी की मुहिम के तहत जिले में लगातार पुलिस व आवकारी विभाग की छापेमारी जारी है. सोमवार को सोनो थाना क्षेत्र में अभियान चलाया गया.

सोनो : अबैध तरीके से देसी शराब बनाने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए स्थानीय पुलिस ने प्रखंड के कई गांव के संभावित इलाकों में छापेमारी कर महुआ शराब बनाने के दर्जनों अवैध भट्ठी को ध्वस्त कर दिया़ थानाध्यक्ष दीपक कुमार के नेतृत्व में एसआइ विजय कुमार चौधरी, एसआइ आर डी प्रसाद व एएसआइ हरि किशुन सिंह की टीम पुलिस बल के साथ रविवार को पैनवाजन,
अंगनापत्थर व तेलियाछोराट गांव के आस पास झाडि़यों में अवैध देशी शराब बनाने के एक दर्जन भट्ठियों का उद्भेदन कर उसे ध्वस्त कर दिया था़ सोमवार को भी प्रखंड के पश्चिमी भाग के कई गांव के बाहरी इलाकों में छापेमारी अभियान चला कर दर्जन भर भट्ठियों को ध्वस्त किया गया़ सरेबाद, अगहरा, मांगेचपरी सहित आस पास के कई जगहों पर
पुलिस ने अपना अभियान जारी रखते हुए छापेमारी किया व न सिर्फ कई अवैध देसी शराब की भट्ठियों को ध्वस्त किया बल्कि भट्ठियों के समीप पाये गए बड़ी मात्रा में जावा महुआ व अर्ध निर्मित देशी शराब व गैलन को नष्ट भी किया़ पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष ने बताया कि अवैध शराब निर्माण व बिक्री के खिलाफ ऐसे अभियान जारी रहेंगे़

Next Article

Exit mobile version