सीमा क्षेत्र में नक्सलियों की तलाश में छापामारी

बेलहर : थाना क्षेत्र के तेलिया कुमरी पंचायत के जंगली रास्ते से हथियारबंद नक्सली दस्ते को देखे जाने के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल उत्पन्न होने पर पुलिस काफी सक्रिय हो चुकी है. जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह चार से पांच बजे तरैना के जंगलों से चरैया गांव के पीछे करीब तीन दर्जन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2016 4:18 AM

बेलहर : थाना क्षेत्र के तेलिया कुमरी पंचायत के जंगली रास्ते से हथियारबंद नक्सली दस्ते को देखे जाने के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल उत्पन्न होने पर पुलिस काफी सक्रिय हो चुकी है. जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह चार से पांच बजे तरैना के जंगलों से चरैया गांव के पीछे करीब तीन दर्जन लोगों को वर्दी में मुंह में काला कपड़ा बांधे एवं पीठ पर बैग एवं झोला तथा हथियार के साथ जाते हुए देखा गया. जिससे आस-पास के गांव में इसकी सूचना आग की तरह फैल गयी.

जिस पर पुलिस भी अलर्ट होकर जंगली सीमावर्ती क्षेत्रों में गहन छापामारी व सर्च अभियान चलाया. जिसमें तरैना, गेरूआ, कुर्थिया, दोड़बांध, मलहातरी, सरदरा, खसिया, सुराही, खोटा, छोटकी बसार, कुसहा, चिरैता, बंजामा सहिया आदि अनेकों गांव एवं उससे सटे जंगली क्षेत्रों में छापामारी किया गया. हालांकि इसमें पुलिस को कुछ भी सफलता हाथ नहीं लगी.

Next Article

Exit mobile version