आधे दर्जन थानों पर नक्सली नजर
Advertisement
लाल आतंक. प्रभावित क्षेत्र के थानों की जासूसी कर रहे नक्सली दस्ते
आधे दर्जन थानों पर नक्सली नजर बांका : जिले के आधे दर्जन थानों पर नक्सलियों की नजर है. इनमें बेलहर तथा कटोरिया के अलावा फुल्लीडुमर, खेसर, भैरोगंज तथा जयपुर थाना शामिल हैं. वे इन थानों की रेकी कर रहे हैं. इसके लिए नक्सलियों के आधे दर्जन दस्तों के इस जिले में प्रवेश की खबर है. […]
बांका : जिले के आधे दर्जन थानों पर नक्सलियों की नजर है. इनमें बेलहर तथा कटोरिया के अलावा फुल्लीडुमर, खेसर, भैरोगंज तथा जयपुर थाना शामिल हैं. वे इन थानों की रेकी कर रहे हैं. इसके लिए नक्सलियों के आधे दर्जन दस्तों के इस जिले में प्रवेश की खबर है. ये दस्ते जमुई व देवघर जिले की सीमा से लगे खुफिया रास्तों से होकर बटिया एवं गुरमाहा जंगलों से इस क्षेत्र में भेंजे गये हैं.
इनमें से प्रत्येक दस्ते की कमान सब जोनल कमांडर रैंक के नक्सलियों के हाथों है. खुफिया एजेंसियों ने भी इसकी पुष्टि की है. स्वयं पुलिस को भी जिले में नक्सली दस्तों के प्रवेश की खबर है. इन्हीं खबरों की बिना पर पुलिस ने अर्धसैनिक बलों के सहयोग से जिले के दक्षिणी एवं पश्चिमी सीमावर्ती नक्सल प्रभावित इलाकों में छापामारी एवं कॉबिंग ऑपरेशन तेज कर दिया है. हालांकि इन कार्रवाईयों में अब तक पुलिस को कुछ हाथ नहीं लग पाया है. दूसरी तरफ इलाके में नक्सलियों के प्रवेश की खबर से शांतिप्रिय लोगों में दहशत का माहौल कायम हो गया है.
जिले में किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस हमेशा तैयार और तत्पर है. हमारे पास संसाधनों की कोई कमी नहीं थानों में भी पर्याप्त से ज्यादा बल और संसाधन मौजूद हैं. सीमावर्ती इलाकों में पूरी चौकसी और सतर्कता बरती जा रही है.
बांका : बटिया व गुरमाहा जंगलों से नक्सलियों के आधे दर्जन दस्तों के बांका जिले में प्रवेश की सूचना
सीमावर्ती प्रभावित इलाके में ग्रामीणों ने हथियारबंद वर्दीधारी नक्सलियों को देख पुलिस को दी सूचना
खुफिया एजेंसियों ने भी की है
नक्सली गतिविधियों की पुष्टि, पुलिस को कराया स्थिति से अवगत
जोनल कमांडर चिराग दा की मौत के प्रतिशोध में नक्सली कर सकते हैं जिले में विध्वंसक कार्रवाई
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement